scorecardresearch
 

पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री और गैंगस्टर्स...इस कहानी में है गैंगवॉर और वसूली

एक दौर था जब बॉलीवुड इंडस्ट्री को अंडरवर्ल्ड ने अपने इशारों पर नचा कर रखा था. अंडरवर्ल्ड दाऊद इब्राहिम, छोटा राजन लगातार फिल्मी हस्तियों से वसूली कर रहे थे. जो फिल्म प्रोड्यूसर-डायरेक्टर उनकी बातों को नहीं मानता था, उसकी हत्या कर दी जाती थी. अब इसी तर्ज पर पंजाब में खूनी लड़ाई शुरू हो गई है.

Advertisement
X
गोल्डी बरार, सिद्धू मूसेवाला और लॉरेंस बिश्नोई. -फाइल फोटो
गोल्डी बरार, सिद्धू मूसेवाला और लॉरेंस बिश्नोई. -फाइल फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अमर सिंह चमकीला की मौत की गुत्थी आज तक नहीं सुलझ पाई
  • पहले भी पंजाब में कई सिंगर्स पर हो चुके हैं हमले

शुभदीप सिंह उर्फ सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की FIR हो गई है. मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह के बयान पर पुलिस ने सदर थाना मानसा में ये एफआईआर दर्ज की है. इस FIR में लॉरेंस बिश्नोई का नाम लिखा गया है जो दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है. यह कहा गया है कि लॉरेंस बिश्नोई के इशारे पर कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बरार ने अपने शूटर के जरिए मूसेवाला को गोलियों से छलनी कर दिया.

पंजाब में फिल्म इंडस्ट्री नहीं, बल्कि म्यूजिक इंडस्ट्री की लड़ाई और गैंगस्टर का खूनी खेल चालू हो चुका है. विदेशों में बैठे बड़े-बड़े गैंगस्टर यह फैसला लेते हैं कि किसकी पंजाबी वीडियो एल्बम हिट होगी, किसके शोज कहां पर कराए जाएंगे, किससे कितनी वसूली की जाएगी और जो वसूली नहीं देगा उसका अंजाम क्या होगा.

गैंग की दुश्मनी

दरअसल, लॉरेंस बिश्नोई कभी पंजाब यूनिवर्सिटी का छात्र नेता हुआ करता था. अब लॉरेंस गैंग की दविंदर बंबिहा गैंग से अदावत चल रही है. 2016 में हुए एनकाउंटर में दविंदर बंबिहा मारा गया था लेकिन बंबिहा का गैंग अब भी चल रहा है. बंबिहा गैंग को आर्मीनिया में बैठा लक्की पटियाल चलाता है.

2016 के बाद से पंजाब के बड़े-बड़े गायकों और म्यूजिशियन को एक्सटॉर्शन के लिए धमकाया जाने लगा. फिर क्या था ना चाह कर भी इन सिंगरों ने किसी न किसी गैंगस्टर का दामन थाम लिया. गैंगस्टर की कोशिश होती थी कि वह गायक के बड़े-बड़े शोज आयोजित करे, उनके वीडियो, म्यूजिक एल्बम को मशहूर करे और भारी पैसे दिलवाए. बस यहीं से दो गैंग की अदावतें भी शुरू हुई जिसमें पहला गैंग था लॉरेंस बिश्नोई और मोंटी बरार का जबकि इनके सामने था दविंदर बंबिहा गैंग. 

Advertisement

दविंदर बंबिहा गैंग को अब लकी पटियाला चलाता है

दविंदर को एक एनकाउंटर के दौरान 2016 में मार दिया गया जिसके बाद लकी पटियाल बंबिहा गैंग को चलाने लगा. बहुत से बड़े सिंगर बंबिहा गैंग से बातचीत करते रहे और उनके इशारों पर नाचते रहे. लकी पटियाल लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार का जानी दुश्मन है.

मोहाली में 7 अगस्त 2021 को यूथ अकाली नेता विक्रम सिंह उर्फ विक्की मिड्डूखेड़ा का सरेआम क़त्ल हुआ था. बंबिहा ग्रुप ने सोशल मीडिया पर बताया था कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए विक्की काम करता था, इसलिए उसका क़त्ल किया गया. आरोप है क़ि मिद्दुखेड़ा हत्याकांड में शामिल शूटरों को मूसेवाला ने पनाह दी थी.

मूसेवाला के बाद पंजाब के मशहूर सिंगर पर मंडरा रहा खतरा

सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद अब पंजाब के एक मशहूर सिंगर पर खतरा मंडराने लगा है. चूंकि ये सिंगर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का बेहद करीबी है, इसलिए और सुरक्षा कारणों से भी हम सिंगर के नाम का खुलासा नहीं कर रहे हैं. 

सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कहीं ज्यादा मजबूत है लकी पटियाल उर्फ गौरव का गैंग जिसका डोजियर आजतक के पास मौजूद है. लकी पटियाला बब्बर खालसा के आतंकी पाकिस्तान में मौजूद रिन्दा का बेहद करीबी है, इसीलिए आने वाले दिनों में गैंगवार की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता.

Advertisement

पहले भी पंजाब में कई सिंगर्स पर हो चुके हैं हमले

यह कोई पहला मामला नहीं है जब अपराधियों ने पंजाब में किसी चर्चित गायक को अपना निशाना बनाया है. इससे पहले भी कई बड़े गायकों पर पंजाब में हमला हो चुका है. साल 2018 में पंजाब के चर्चित गायक परमीश वर्मा पर हमला हुआ था लेकिन वो भाग्यशाली रहे थे और उनकी जान बच गई थी. परमीश वर्मा पर मोहाली में गोली चली थी जो उनके घुटने में लगी थी. परमीश वर्मा पर यह जानलेवा हमला फिरौती के लिए किया गया था और इसका आरोप गैंगस्टर दिलप्रीत बावा पर लगा था जिसपर केस भी चल रहा है.

अमर सिंह चमकीला की मौत की गुत्थी आज तक नहीं सुलझ पाई

साल 1996 में उस दौर के चर्चित सिंगर दिलशाल अख्तर को भी पंजाब में अपराधियों ने अपना निशाना बनाया था. 90 के दशक में पंजाब में बेहद चर्चित गायक, गीतकार, संगीतकार अमर सिंह चमकीला और उनकी पत्नी अमरजोत की अपराधियों ने हत्या कर दी थी. 8 मार्च 1988 को जब वो अपनी गाड़ी में पत्नी के साथ कहीं जा रहे थे, उस वक्त उन पर हमला हो गया था और अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी थी. उनकी मौत की गुत्थी अभी तक नहीं सुलझ पाई है.

Advertisement

अब बात अगर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या करें तो कनाडा बेस्ड गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने मूसेवाला की मौत की जिम्मेदारी ली है. मूसेवाला की जिस तरह से हत्या की गई है, उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि हमलावरों ने टारगेट करके वारदात को अंजाम दिया है.

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement