
भाजपा युवा मोर्चा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वासु रूखड़ ने नई दिल्ली स्थित 'औरंगज़ेब लेन' पर कड़ा विरोध जताते हुए बोर्ड पर 'बाबा विश्वनाथ मार्ग' का बैनर लगा दिया. उन्होंने कहा कि औरंगजेब एक क्रूर मुगल आक्रांता था जो भारत के लिए एक कलंक के समान था.
वासु रूखड़ ने कहा कि औरंगजेब ने भारत के कितने ही मंदिरों को ध्वस्त कर उन पर मस्जिदों का निर्माण करवाया दिया था. जिस तरह से ज्ञानव्यापी मस्जिद की जांच में शिवलिंग मिला है, उससे यह बिलकुल स्पष्ट हो चुका है कि भारत में ऐसी अनेक मस्जिदें होंगी जिनका निर्माण मंदिरों को ध्वस्त कर किया गया है.
भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कुछ तथाकथित इतिहासकारों ने कांग्रेस की मिलीभगत से भारत के इतिहास में इन मुगल आक्रांताओं को हीरो बना दिया था. मगर अब हम मुगलों के क्रूर इतिहास को जनता के सामने लायेंगे और बतायेंगे कि औरंगजेब हीरो नहीं विलेन था.

मुगलों का शासनकाल एक काला अध्याय है: रूखड़
रूखड़ ने कहा कि भारत के स्वर्णिम इतिहास में मुगलों का शासनकाल एक काला अध्याय है जिसे मिटाना हम सबका कर्तव्य है. उन्होंने कहा कि हम केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द औरंगजेब मार्ग का नाम बदलकर बाबा विश्वनाथ किया जाये वरना दिल्ली युवा मोर्चा का कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेगा.
अकबर रोड का नाम बदलने की हो चुकी है मांग
बता दें कि पिछले साल दिसंबर में दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के मीडिया प्रभारी नवीन कुमार जिंदल की तरफ से मांग की गई थी कि अकबर रोड का नाम बदलकर दिवंगत चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत के नाम पर रखा जाए. इससे पहले केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने भी एक पत्र लिखकर अकबर रोड का नाम बदलकर महाराणा प्रताप रोड करने की मांग की थी. इसे कई बार बदलने की कोशिश भी की जा चुकी है. अक्टूबर में, अकबर रोड के एक साइनबोर्ड को तोड़ दिया गया था और पोस्टर को 'सम्राट विक्रमादित्य मार्ग' के रूप में घोषित करते हुए पोस्टर लगाए गए थे. तब हिंदू सेना ने यह दावा किया था.
ये भी पढ़ें