तिहाड़ की जेल नंबर 2 में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पहली रात बेचैनी में गुजरी. बताया जा रहा है कि, केजरीवाल ने पहली रात यानी एक अप्रैल को तिहाड़ जेल में घर का खाना खाया. सूत्रों के मुताबिक, केजरीवाल देर रात तक जागे रहे और सारी रात करवटें बदलते रहे. केजरीवाल के बैरक में लोहे के ग्रील में फंसा कर मच्छरदानी लगा दी गई जिसकी वजह से केजरीवाल को मच्छरों से दिक्कत नहीं हुई. देश के इतिहास में ये पहला मौका है जब कोई मौजूदा मुख्यमंत्री जेल गया हो. संयोग देखिए, जिस तिहाड़ जेल में केजरीवाल बंद हैं, वो तिहाड़ जेल दिल्ली सरकार के अधीन में ही आती है.
आज केजरीवाल स्वयं जल्दी उठ गए. उन्हें सुबह 6:40 बजे नाश्ता और चाय दिया गया. तिहाड़ जेल में सीएम अरविंद केजरीवाल ने सुबह तकरीबन डेढ़ घंटे तक अपने बैरक में ध्यान लगाया और योग किया. दोपहर के भोजन के बाद, उन्हें 12 बजे अपने सेल में वापस जाना होगा और दोपहर 3 बजे तक वहीं रहना होगा. डायबिटीज़ को ध्यान में रखते हुए केजरीवाल को शुगर सेंसर और ग्लूकोमीटर, इसबगोल, ग्लूकोज, और अचानक सुगर कम होने पर जेल सुपरिटेंडेंट से टॉफ़ी देने को कहा गया है.
यह भी पढ़ें: AAP नेता आतिशी ने किया बड़ा खुलासा करने का दावा, कुछ देर में करेंगी प्रेस कॉन्फ्रेंस
जेल में मिली ये सुविधाएं
केजरीवाल हफ्ते में 2 वीडियो कॉल कर सकेंगे. वह रोज 5 मिनट की एक नॉर्मल कॉल भी कर सकेंगे लेकिन जेल प्रशासन कॉल को रिकॉर्ड करेगा. जेल सूत्रों के मुताबिक, केजरीवाल को सीएम होने के बावजूद तिहाड़ जेल के सभी नियमों का सख्ती से पालन करना होगा. उन्हें कोई भी सुविधा अलग से नहीं दी जाएगी.
दरअसल, दस साल बाद अरविंद केजरीवाल एक बार फिर तिहाड़ जेल की दीवारों के पीछे हैं. इस बार हाई सिक्योरिटी वाले खतरे को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है. सीसीटीवी के अलावा सेल के बाहर सुरक्षाकर्मी भी तैनात है. इसबार केजरीवाल मुख्यमंत्री के रूप में जेल भेजे गए हैं.चूंकि, केजरीवाल को डाइबिटीज है, इसलिए उन्हें कल शाम घर का बना खाना और दवा लेने की अनुमति दी गई.
यह भी पढ़ें: जेल में इन 6 लोगों से मिल सकेंगे CM केजरीवाल, पत्नी और बच्चों के अलावा दो दोस्तों के दिए नाम
खुद के बिस्तर पर सोए
दिल्ली के सीएम को एक आइसोलेशन रूम देते हुए तीन किताबें रखने के लिए एक टेबल और एक कुर्सी मुहैया कराई गई. केजरीवाल अपने खुद के बिस्तर पर सोए थे, जो जेल द्वारा उपलब्ध कराये जाने वाले नियमित बिस्तर से अलग था. जेल सूत्रों के मुताबिक, सेल को लेकर उनकी तरफ से फिलहाल कोई शिकायत नही की गई है.