अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां जोरों चल रही हैं तो दूसरी ओर इस समारोह के भव्य बनाने के लिए देश भर के मंदिरों में भी तैयारियां शुरू हो गई हैं. इसी क्रम में प्राण प्रतिष्ठा के दिन दिल्ली में भगवान हनुमान की 51 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा.
जानकारी के अनुसार, भगवान हनुमान की 51 फीट ऊंची प्रतिमा राजधानी की गीता कालोनी में बनाई जा रही है. अभी इस प्रतिमा का निर्माण कार्य अंतिम चरण में चल रहा है, जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा. हनुमान जी इस विशाल मूर्ति का अनावरण रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन यानी 22 जनवरी को होगा.
पीएम होंगे मुख्य यजमान
अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य यजमान होंगे. प्राण प्रतिष्ठा के वक्त गर्भगृह में पीएम समेत सिर्फ पांच लोग मौजूद रहेंगे. इसके अलावा मंदिर उद्घाटन समारोह में आम से लेकर खास लोगों मौजूद रहेंगे.
'हनुमानगढ़ी और कनक भवन की बढ़ी सुरक्षा'
कनक भवन और हनुमानगढ़ी को सुरक्षा के मद्देनजर येलो जोन में रखा गया है. दोनों जगह पर 34 सब इंस्पेक्टर, 71 हेड कॉन्स्टेबल, 312 कांस्टेबल तैनात रहेंगे.
'अभेद्य किले में बदली अयोध्या'
सुरक्षा के लिहाज से कई जोन में बांटा जाएगा, जबकि रेड और येलो जोन की ड्रोन से निगरानी की जाएगी. साथ ही अयोध्या में आने-जाने वालों पर आईबी और रॉ के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के जरिए नजर रखी जाएगी. इसको लेकर पूरा खाका तैयार किया जा रहा है. इसके लिए पुलिस ने कई कंपनियों से संपर्क किया है जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के डेटाबेस पर काम करते हुए पूरे इलाके की सुरक्षा को और मजबूत करेंगी.