scorecardresearch
 

Bihar: पिता से शिकायत करने पर बौखलाया दुकानदार, ऑफिस में घुसकर फोड़ा रजिस्ट्रार का सिर

युवक की दुकान से लोग रिजिस्ट्री संबंधी काम नहीं कराते थे. उसने रिजि्ट्रार ऑफिस में घुसकर तोड़फोड़ की. इससे रजिस्ट्रार को भी चोट लग गई थी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है.

Advertisement
X
रजिस्टार से हुई मारपीट
रजिस्टार से हुई मारपीट

बिहार के बेगूसराय में एक युवक ने सरकारी दफ्तर में घुसकर मारपीट और तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया. युवक लोगों को उसकी दुकान से रजिस्ट्री संबंधी कागजी काम कराने का कहता था. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं, पूरी घटना दफ्तर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गई.

जानकारी के मुताबिक, बेगूसराय के तेघड़ा में मोहन कुमार नाम का युवक रजिस्ट्री ऑफिस के सामने कंप्यूटर की दुकान चलाता है. युवक रजिस्ट्री ऑफिस में आ रहे लोगों को परेशान करता था. वह लोगों से कहता था कि वे उसके दुकान से चालान कटाए. इसे लेकर उसने वहां हंगामा भी किया था. इसके बाद अवर निबंधक पदाधिकारी मुकेश कुमार सुमन (registrar officer Mukesh kumar suman) ने उसके पिता को बुलाकर पूरी बात बताई और उन्हें समझाया. 

रजिस्टार को सिर में आई गंभीर चोट

इस बात से नाराज होकर युवक ने ऑफिस में घुसकर अधिकारी के साथ मारपीट की और रजिस्ट्रार के टेबल को भी तोड़ दिया. इससे रजिस्ट्रार के सिर में गंभीर चोट आ गई. वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया. इस बीच वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव कर रजिस्ट्रार की जान बचाई. इसके बाद इलाज के लिए उसे तेघड़ा के अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी रविंद्र मोहन प्रसाद और एसडीओ ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की.

Advertisement

इससे पहले भी अधिकारी पर हुआ था हमला

डीएसपी रविंद्र मोहन प्रसाद ने बताया कि अवर निबंधन पदाधिकारी के साथ ऑफिस में घुसकर मारपीट और तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया गया. पुलिस इस मामले की जांच करके आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

बता दें बेगूसराय में सरकारी अधिकारी के साथ मारपीट का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी बखरी प्रखंड के अंचलाधिकारी शिवेंद्र कुमार के ऊपर जानलेवा हमला हुआ था. 5 जुलाई की शाम को एक युवक ने उनके घर में घुसकर चाकू से उन पर कई बार हमला किया था. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. बेगूसराय में लगातार अधिकारियों पर हमले से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं. 

Advertisement
Advertisement