बिहार के बेगूसराय में बदमाश बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. बदमाशों ने हथियार के दम पर दो घरों मे डकैती डाली और फरार हो गए. यह घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के पचंबा में स्थित वास्तु बिहार परिसर में हुई. पुलिस ने दोनों वारदातों का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि करीब 20 लाख रुपये से ज्यादा की डकैती डाली गई.
डकैतों ने नावकोठी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के हेल्थ मैनेजर आनंद ईश्वर के घर के पीछे का कंटीला तार काटा और रात करीब सवा 12 बजे दस डकैत दरवाजा तोड़कर उनके फ्लैट में घुसे. हथियारों के बल पर उन्होंने आनंद ईश्वर और उनकी पत्नी सुषमा कुमारी को बंधक बनाकर उनके मुंह पर टेप चिपका दिया. फिर घर में रखे रुपये और जेवरात लेकर फरार हो गए. इस दौरान डकैतों ने आनंद ईश्वर के साथ मारपीट की और उनकी पत्नी ने पहने जेवरात को भी उतरवा दिया.
डकैतों ने हथियार के दम पर दो घरों में डाली डकैती
इसके बाद सभी डकैत मुकेश पोद्दार के घर में बाउंड्री पार कर घुसे. जहां उन्होंने परिवार के सभी सदस्यों के हाथ-पैर बांधकर उन्हें बंधक बनाया और कैश, जेवरात के साथ 20 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. इस दौरान मुकेश के बेटे अमन ने साहस का परिचय दिया उसने अपने घर की दीवर कूदकर भागा और आसपास के लोगों को जगाया. लेकिन तब तक डकैत घर में लगा सीसीटीवी कैमरा तोड़ डीवीआर लेकर फरार हो गए.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
इस मामले पर सदर डीएसपी अमित कुमार एवं सिंघौल सहायक थाना की पुलिस मौके पर पहुंची तथा सीसीटीवी के आधार पर डकैतों की पहचान कर जांच शुरू की. जांच के दौरान पुलिस को खेत में डकैतों के जाने के निशान मिले हैं. एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि जल्द ही घटना का खुलासा करते हुए सभी डकैतों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.