बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक तरफ जहां विपक्षी एकता के अगवा बने वहीं दूसरी तरफ G20 की बैठक के बाद आयोजित डिनर कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ उनकी मुस्कुराती हुई तस्वीर सामने आ गई. इससे बिहार की राजनीति गरमा गई है.
इस तस्वीर के सामने आते ही नीतीश कुमार के ऊपर सवाल खड़े होने लगे और लोगों के दिमाग में यह सवाल तैरने लगा कि क्या नीतीश फिर पाला बदलेंगे. डिनर में शामिल होकर जाने-अनजाने में ही सही नीतीश कुमार ने अपने सहयोगी दलों के टेंशन को फिर से बढ़ा दिया है. नीतीश कुमार की तस्वीर सामने आते ही उनके ऊपर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने हमला बोला.
नीतीश की राजनीति का यही तरीका: पीके
पीके ने एक वीडियो जारी किया जिसमें उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की राजनीति करने का यही तरीका है. नितीश कुमार ने संदेश दिया है कि INDIA उनके लिए दरवाजा है और एनडीए उनके लिए खिड़की है. अगर उन्हें इस गठबंधन में भाव नहीं मिला तो वो खिड़की के रास्ते कभी भी वापस जा सकते हैं.
वहीं बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने भी इस पर बयान दिया जिसके बाद अटकलों का बाजार गर्म हो गया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने जी20 शिखर सम्मेलन के रात्रि भोज में शामिल होकर इंडिया गठबंधन के साथ-साथ डिप्टी सीएम और कांग्रेस को भी कई बातों का संदेश दिया है.
जेडीयू ने दिया जवाब
वहीं नीतीश कुमार की तस्वीर वायरल होने के बाद जेडीयू के प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि इस सम्मेलन में नीतीश कुमार की मौजूदगी लोकतंत्र की खूबसूरती है. इसका कोई राजनीतिक आधार नहीं है. हम उनके (एनडीए) विरोधी हैं, दुश्मन नहीं है. उन्होंने कहा, G20 शिखर सम्मेलन में राष्ट्रपति ने सभी प्रदेशों के मुख्यमंत्री को रात्रि भोज पर निमंत्रण दिया था. इसमें नीतीश कुमार के साथ-साथ सभी प्रदेशों के मुख्यमंत्री शामिल हुए थे.
बता दें कि भारत मंडपम में नीतीश कुमार के डिनर में शामिल होने के बाद पीएम मोदी ने उन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मिलवाया था. इसके बाद पीएम मोदी ने ये तस्वीर अपने ट्विटर (एक्स) पर शेयर की थी.