scorecardresearch
 

कोरोना के बाद हार्ट अटैक के बढ़ते केस से चिंता! डॉक्टरों को दी जा रही ट्रेनिंग

देश भर में अचानक हार्ट अटैक से मौतों के बढ़ते मामलों से डॉक्टर चिंतित हैं. इस पर कैसे काबू पाया जा सके इसके लिए बिहार के दरभंगा मेडिकल कॉलेज में 45 डॉक्टरों को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इस ट्रेनिंग के बाद ये डॉक्टर पुलिस बल, ट्रैफिक पुलिस, स्कूल और कॉलेज के छात्रों के साथ-साथ ऑटो चालकों को प्रशिक्षण देने का काम करेंगे.

Advertisement
X

कोरोना काल के बाद अचानक देश भर में हार्ट अटैक से मौत के बढ़ते मामलों से न सिर्फ आम लोग डरे-सहमे हैं, बल्कि डॉक्टर भी चिंतित हैं. ऐसे में बिहार के दरभंगा मेडिकल कॉलेज में 45 डॉक्टरों को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है. तीन दिन की इस ट्रेनिंग में बिहार के बाहर से आए एक्सपर्ट डॉक्टर ट्रेनिंग दे रहे हैं.

ट्रेनिंग की खास बात ये है कि इसमें न सिर्फ हार्ट अटैक के मरीजों को बचाने के लिए वैज्ञानिक तरीके का प्रयोग बताया जाएगा, बल्कि मरीज को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाने की भी जानकारी दी जा रही है. 

इस सर्टिफिकेट कोर्स पूरा करने के बाद ये सभी डॉक्टर दरभंगा के पुलिस बल, ट्रैफिक पुलिस, स्कूल और कॉलेज के छात्रों के साथ-साथ ऑटो चालकों को प्रशिक्षण देने का काम करेंगे. ताकि, कहीं भी किसी भी वक्त हार्ट अटैक आने पर लोगों को तत्काल जान बचाने के लिए प्राथमिक उपचार मिल सके.

इन मौतों को रोका जा सकता है

बनारस यूनिवर्सिटी से दरभंगा मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों को ट्रेनिंग देने पहुंचे डॉक्टर राजेश कुमार मीणा ने बताया कि आम आदमी अगर इसे सीख जाए तो हार्ट अटैक से होने वाली मौतों को 90 प्रतिशत तक रोका जा सकता है.

Advertisement

कमजोर हुई हैं धमनियां

उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में कोरोना के कारण लोगों की धमनियां न सिर्फ कमजोर हुई हैं, बल्कि सिकुड़ भी गई हैं. ऐसे में लोगों को स्ट्रोक आ जाता है और बेहोश हो गिर जाते हैं. 

CPR देकर बचा सकते हैं जान

उन्होंने बताया कि इस हालत में अगर मौजूद लोग मरीज के चेस्ट को पंप करने के साथ ही CPR (Cardiopulmonary Resuscitation) देकर जान बचा सकते हैं. सीपीआर क्रिया में मरीज को मुंह से सांस दी जाती है. उन्होंने कहा कि वर्तमान घटनाओं को देखते हुए डॉक्टर के साथ ही आम लोगों को भी जागरूक होना होगा. 

लोगों को टिप्स दिए जाएंगे

दरभंगा मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर दामोदर सिंह ने बताया कि इस प्रशिक्षण का फायदा दरभंगा में जल्द ही हार्ट अटैक वाले मरीजों को मिलेगा. आम लोगों को इसके टिप्स दिए जाएंगे. कहा कि मरीज के चेस्ट को सिर्फ पंप करके पच्चीस प्रतिशत हार्ट अटैक के मामले कम किए जा सकते हैं.

मेडिकल उपकरण लगाए जाएं

सरकार से मांग करते हुए उन्होंने कहा कि सिनेमा हॉल, मॉल, रेलवे स्टेशन जैसे भीड़-भाड़ वाले इलाकों में इससे संबंधित मेडिकल उपकरण भी लगाए जाएं. ताकि, ऐसे मरीजों को तुरंत लाभ मिल सके.

 

Advertisement
Advertisement