scorecardresearch
 

बौद्ध समागम में शामिल होने दलाई लामा पटना पहुंचे

बिहार की राजधानी पटना में पांच जनवरी से प्रारंभ होने वाले तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध संघ समागम में भाग लेने के लिए तिब्बतियों के आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा गुरुवार को पटना पहुंचे.

Advertisement
X
दलाई लामा
3
दलाई लामा

बिहार की राजधानी पटना में पांच जनवरी से प्रारंभ होने वाले तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध संघ समागम में भाग लेने के लिए तिब्बतियों के आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा गुरुवार को पटना पहुंचे. पटना अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंचे दलाई लामा का स्वागत बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्य के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों ने किया.

राज्य के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार दलाई लामा चार से छह जनवरी तक पटना में रहेंगे और सामगम में भाग लेंगे. इसी क्रम में चार जनवरी को पटना में स्थित बुद्ध स्मृति पार्क में बने भगवान बुद्ध की प्रतिमा का उद्घाटन करेंगे.

तीन दिनों तक चलने वाले इस समागम में बौद्ध देशों के करीब 1500 प्रतिनिधियों के भाग लेने की संभावना है. बिहार के पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित यह समागम सात जनवरी तक चलेगा.

Advertisement
Advertisement