बिहार की छपरा जेल के अंदर का वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में कुछ कैदी एक वार्ड में नाचते और मस्ती करते नजर आ रहे हैं. 1 मिनट 54 सेकेंड के वीडियो में एक लंबे बालों वाला कैदी लड़की बनकर अन्य 4 कैदियों के साथ नाचता नजर आ रहा है. अन्य कैदी मस्ती करते दिख रहे हैं. कैदियों के चेहरे और कपड़ों पर गुलाल लगा दिख रहा है. कैदी मस्ती करते हुए मोबाइल से वीडियो शूट कर रहे हैं.
यह वीडियो वायरल होते ही छपरा मंडल के जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. हालांकि जेल अधीक्षक राधे श्याम सुमन ने इस वीडियो को काफी पुराना बताते हुए पल्ला झाड़ने की कोशिश भी की, उन्होंने अति सुरक्षित जगह पर मोबाइल से वीडियो शूट होकर वायरल होने की बात पर जांच कराने की बात कही.
यहां देखें वीडियो
वायरल वीडियो को लेकर क्या बोले जेल अधीक्षक?

जेल अधीक्षक राधेश्याम सुमन ने कहा कि ये वीडियो मैंने देखा है. देखने से प्रतीत होता है कि यह वीडियो काफी पुराना है. इसमें जितने भी बंदी डांस कर रहे हैं, उसमें कोई भी कैदी विगत 2-3 वर्षों में नहीं देखा गया है. इस वीडियो की जांच कराई जाएगी. इसमें जो भी बंदी या जेलकर्मी इन्वॉल्व है, उस पर कार्रवाई की जाएगी. वर्तमान में जेल के अंदर ऐसा कोई मोबाइल नहीं है, जो वीडियो बना सके. इसकी जांच मैं अपने स्तर से करवा रहा हूं.
पहले भी सुर्खियों में रही जेल, वायरल हो चुके हैं वीडियो
बता दें कि इससे पहले साल 2015 में होली के मौके पर बाहर के कलाकारों को बुलाकर पारंपरिक डांस करवाने का वीडियो वायरल हुआ था. इसके बाद 2019 में जेल में बंद एक हिस्ट्रीशीटर ने अपने जन्मदिन पर केक काटकर जन्मदिन मनाया था, इसका भी वीडियो वायरल हुआ था. जनवरी 2017 में छपरा जेल में बंद कैदी ने मोबाइल से एक व्यक्ति को धमकी दी थी. ऐसी घटनाओं से जेल के अंदर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लगता है.