scorecardresearch
 

'बारिश से ट्रैफिक सिग्नल खराब हो जाता है', बिहार की परिवहन मंत्री ने दिया अजीबोगरीब बयान

पटना में नई ट्रैफिक व्यवस्था और सीसीटीवी कैमरा से उसकी निगरानी के बीच अब ट्रैफिक पुलिस के जरिए लोगों को यातायात नियम तोड़ने पर ऑनलाइन चालान भेजा जा रहा है. अगर कोई बाइक सवार बिना हेलमेट के कैमरे में आता है तो उसका तुरंत चालान जारी कर दिया जाता है.

Advertisement
X
नीतीश सरकार में मंत्री का खराब ट्रैफिक सिग्नल पर बयान
नीतीश सरकार में मंत्री का खराब ट्रैफिक सिग्नल पर बयान

बिहार में ट्रैफिक की व्यवस्था को लेकर राज्य की परिवहन मंत्री शीला मंडल का एक अजीबोगरीब बयान सामने आया है. उन्होंने शहर में ट्रैफिक लाइट खराब होने की समस्या के पीछे बारिश को जिम्मेदार ठहरा दिया. दरअसल, राजधानी पटना में ट्रैफिक सिग्नल को नए सिरे से दुरुस्त किया गया है. इसके लिए ऑटोमेटिक ट्रैफिक सिग्नल के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरा को उनके साथ जोड़ते हुए ट्रैफिक संचालन कराया जा रहा है. 

पटना में नई ट्रैफिक व्यवस्था और सीसीटीवी कैमरा से उसकी निगरानी के बीच अब ट्रैफिक पुलिस के जरिए लोगों को यातायात नियम तोड़ने पर ऑनलाइन चालान भेजा जा रहा है. अगर कोई बाइक सवार बिना हेलमेट के कैमरे में आता है तो उसका तुरंत चालान जारी कर दिया जाता है. इसी तरह चार पहिया और अन्य वाहनों के ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने पर भी चालान किया जा रहा है लेकिन समस्या यह है कि पटना में बाइक सवार एक दिन के अंदर जितनी बार भी कैमरे की जद में आ रहे हैं, उन्हें उतनी बार चालान किया जा रहा है.

पटना में सफर करने वाले लोगों की इस परेशानी को लेकर जब परिवहन मंत्री शीला मंडल से सवाल किया गया तो उन्होंने इसे जनता के फायदे के लिए उठाया गया कदम बताया. मंत्री शीला मंडल ने कहा कि कैमरा लगाकर गलत नहीं किया गया है. पहले चेकिंग होती थी तो लोग रूट बदल देते थे इसलिए आम जनता की हिफाजत के लिए ही कैमरे लगा दिए गए हैं और चालान काटे जा रहे हैं. मुझे नहीं लगता कि एक व्यक्ति का कई बार चालान कट रहा है. अगर ऐसा हो रहा है तो वह इस मामले पर अधिकारियों से बात करेंगी.

Advertisement

हैरत की बात यह है कि एक तरफ जहां ट्रैफिक सिग्नल को लेकर एक तोड़ने पर चालान का नियम है तो वहीं पटना में कई ऐसे ट्रैफिक पोस्ट भी हैं, जहां सिग्नल सही तरीके से काम नहीं कर रहा. इस बाबत जब मंत्री शीला मंडल से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बारिश में सिग्नल खराब हो जाता है. ट्रैफिक सिग्नल खराब होने की बाबत मंत्री का कहना है कि बरसात का मौसम है, बारिश से ट्रैफिक सिग्नल खराब हो जाता है. इसलिए लाल बत्ती जली रह जाती है. परिवहन मंत्री का यह बयान चर्चा में है. कारण, ट्रैफिक सिग्नल खराब होने के पीछे बारिश बताने वाला बयान लोगों को रास नहीं आ रहा है.

Advertisement
Advertisement