बिहार विधान परिषद (MLC) चुनाव के नतीजे आज घोषित किये जा रहे हैं. स्थानीय निकाय की 24 सीटों पर सोमवार को चुनाव हुआ था, जिसमें 97.86 फीसदी वोट पड़े थे. 24 सीटों पर कुल 187 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर है. एमएलसी चुनाव के नतीजे बिहार की सियासी भविष्य को भी तय करने वाले माने जा रहे हैं, क्योंकि एनडीए एकजुट होकर चुनाव में उतरा था तो कांग्रेस और आरजेडी ने अलग-अलग किस्मत आजमाई है. इस तरह से उम्मीदवारों के साथ-साथ सीएम नीतीश कुमार और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के लिए भी अहम माना जा रहा है.
Bihar MLC Result Live:
2. 20 बजेः बेगूसराय केखगड़िया एमएलसी सीट की मतगणना जारी है. अब तक हुई वोटिंग में खगड़िया में कांग्रेस के राजीव कुमार बीजेपी प्रत्याशी रजनीश कुमार 393 वोटों से आगे चल रहे हैं.
1.40 बजेः पश्चिमी चंपारण की सीट पर आरजेडी के सौरव कुमार ने जीत दर्ज की है. सौरव कुमार ने एक बड़े अंतर से कांग्रेस के अफाक अहमद को मात दी है.
1.20 बजेः मुंगेर से आरजेडी के अजय सिंह की जीत हुई है जबकि जेडीयू के संजय प्रसाद हार गए हैं.
12.55 बजेः बिहार एमएलसी चुनाव की मतगणना में समस्तीपुर से भाजपा के डॉ. तरुण कुमार चुनाव जीत गए हैं.
12:50 बजेः दरभंगा में पहले राउंड की गिनती के बाद राजद प्रत्याशी 1204, बीजेपी 1650 वोटों पर हैं. बीजेपी प्रत्याशी, राजद प्रत्याशी से 446 वोटों से आगे चल रहे हैं.
12.41 बजेः बिहार विधान परिषद चुनाव में कैमूर सीट से भाजपा प्रत्याशी संतोष कुमार चुनाव जीत गए हैं. हालांकि औपचारिक एलान होना अभी बाकी है.
12.25 बजेः नालंदा विधान परिषद चुनाव में जदयू प्रत्याशी रीना यादव 3000 वोटों से चुनाव जीत गई हैं. दूसरे स्थान पर लोजपा के रामनरेश प्रसाद सिंह रहे. वहीं तीसरे स्थान पर राजद के वीरमणि उर्फ वीरन यादव रहे जिन्हें केवल 500 वोटों से संतोष करना पड़ा.
12.13 बजेः सीवान में पहले राउंड की गिनती के बाद राजद उम्मीदवार विनोद जयस्वाल को 1683 वोट मिले है. निर्दलीय रईस खान को 1250 तो बीजेपी के मनोज सिंह को 1093 मत प्राप्त हुए.
12.10 बजेः औरंगाबाद विधानपरिषद चुनाव में 279 वोट से भाजपा के प्रत्याशी दिलीप कुमार सिंह जीत गए हैं. दिलीप कुमार सिंह को 1794 वोट मिले और राजद प्रत्याशी अनुज कुमार सिंह को 1515 वोट मिले हैं.
11.10 बजेः नालंदा में जेडीयू की उम्मीदवार रीना यादव तो मुंगेर में आरजेडी के अजय सिंह और सिवान में आरजेडी के उम्मीदवार विनोद जायसवाल चल रहे हैं.
11.08 बजे: नवादा में JDU और RJD को पीछे छोड़ते हुए निर्दलीय प्रत्याशी अशोक यादव जीत की ओर बढ़ रहे है. निर्दलीय प्रत्याशी अशोक यादव 1266 मत , राजद प्रत्याशी श्रवण कुशवाहा 722 मत और जदयू प्रत्याशी सलमान रागिब को 717 मत मिले हैं.
11.00 बजेः एमएलसी चुनाव में बिहार के मुजफ्फरपुर का परिणाम सामने आया है। यहां दिनेश सिंह एमएलसी की सीट जीत गए हैं. उन्होंने आरजेडी के शंभू सिंह को हराया है.
10.10 बजेः बेतिया राजद प्रत्याशी इंजीनियर सौरभ 300 वोटों से कांग्रेस प्रत्याशी अफाक अहमद से आगे चल रहे हैं. वर्तमान जेडीयू के एमएलसी राजेश राम तीसरे नंबर पर हैं.
10.06 बजेः हाजीपुर मतगणना के दौरान काउंटिंग सेंटर्स पर हंगामा हुआ है. वोटों की गिनती के दौरान बैलेट पेपर की गड़बड़ी का आरोप लगाकर प्रत्याशी और उसके समर्थकों ने मतगणना केंद्र के अंदर हंगामा शुरू कर दिया.