scorecardresearch
 

कराने गए थे हाइड्रोसील का ऑपरेशन, डॉक्टर ने कर दी नसबंदी... अब कैसे होगी शादी?

कैमूर जिले के चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हैरतअंगेज कारनामा हुआ है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चैनपुर के चिकित्सकों ने हाइड्रोसील का ऑपरेशन कराने आए युवक का नसबंदी का ऑपरेशन कर दिया. युवक शादीशुदा भी नहीं है. अब परिवार को चिंता सता रहा है कि उसके साथ शादी कौन करेगा?

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

बिहार के कैमूर जिले का स्वास्थ्य विभाग नित्य नए करनामें को लेकर सुर्खियों में रहता है. इस बार कैमूर जिले के चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हैरतअंगेज कारनामा हुआ है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चैनपुर के चिकित्सकों ने हाइड्रोसील का ऑपरेशन कराने आए युवक का नसबंदी का ऑपरेशन कर दिया. युवक शादीशुदा भी नहीं है.

अब परिवार को चिंता सता रहा है कि उसके साथ शादी कौन करेगा? ऑपरेशन करने के बाद डॉक्टर ने कहा कि नसबंदी का ऑपरेशन कर दिए हैं, हाइड्रोसील का ऑपरेशन कराने के लिए किसी प्राइवेट अस्पताल में पैसा है तो लेकर जाओ, जिसके बाद पूरे परिवार में हड़कंप मच गया. सीएचसी के चिकित्सकों के इस लापरवाही से पूरा परिवार परेशान हैं.

परिवार के लोग चिकित्सक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की तैयारी में हैं. पीड़ित युवक गरीब परिवार से होने के कारण सरकारी अस्पताल में हाइड्रोसील का ऑपरेशन कराना चाहता था. अब उसके दूल्हा बनने के सपनों पर भी पानी फिर गया, जिससे युवक काफी परेशान है. पीड़ित का नाम राम दहिन सिंह यादव के पुत्र मनक्का यादव बताया जा रहा है.

मनक्का यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारा हाइड्रोसील बढ़ गया था, जिसका ऑपरेशन कराने के लिए हम सरकारी अस्पताल में आए थे, लेकिन चिकित्सकों द्वारा हाइड्रोसील की जगह नसबंदी का ऑपरेशन कर दिया गया, मेरी शादी भी नहीं हुई थी, हम काफी परेशान हैं.

Advertisement

पीड़ित के बहन और पिता ने कहा कि पीड़ित का काफी दिनों से हाइड्रोसील बढ़ा हुआ था, हाइड्रोसील का ऑपरेशन कराने के लिए ही सरकारी अस्पताल में हम लोग आए थे, लेकिन यहां पर डॉक्टरों द्वारा हाइड्रोसील का ऑपरेशन करने की जगह नसबंदी का ऑपरेशन कर दिया गया और ऑपरेशन करने के बाद इस बात की हम लोगों को जानकारी दी गई.

 

Advertisement
Advertisement