scorecardresearch
 

ADM केके सिंह की लाठी खाने वाले अनिसुर रहमान की मांग, नौकरी मिले या फिर मौत

शिक्षक अभ्यर्थी अनिसुर रहमान अब नौकरी और 7वें चरण की विज्ञप्ति जारी करने की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं. अनिसुर रहमान की मांग है कि या तो सरकार उन्हें नौकरी दे या फिर मौत दे दे. उन्होंने लाठी से पीटने वाले एडीएम केके सिंह पर भी कार्रवाई की मांग की है.

Advertisement
X
अनिसुर रहमान के भूख हड़ताल का दूसरा दिन
अनिसुर रहमान के भूख हड़ताल का दूसरा दिन

Bihar News: पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के दौरान ADM केके सिंह की लाठी का शिकार हुए अनिसुर रहमान ने अपनी मांगों को लेकर अब भूख हड़ताल शुरू कर दी है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि या तो उसे नौकरी चाहिए या फिर मौत. 
 
विरोध-प्रदर्शन के दौरान हाथ में तिरंगा लिए ADM की लाठी खाने वाले अनिसुर रहमान के भूख हड़ताल का आज दूसरा दिन है. अपनी मांगों को लेकर शिक्षक दिवस के दिन से ही भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं.

अनिसुर रहमान अपने घर पर ही तिरंगे को हाथ में लिए भूख हड़ताल पर बैठे हैं. भूख हड़ताल पर बैठने के बाद अनिसुर रहमान का वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है. बिहार सरकार पर कई तरह के सवाल भी उठ रहे हैं.

रहमान ने भूख हड़ताल पर बैठने के कारण बताते हुए कहा कि सातवें चरण का नोटिफिकेशन निकाला जाए ताकि उनके जैसे बेरोजगार छात्रों को नौकरी मिल सके. इस दौरान अनिसुर रहमान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी हमला बोला.

उन्होंने कहा, नीतीश कुमार कोमा में चल गए हैं. उन्हें कोमा से बाहर आकर उनके सवालों का जबाब देना चाहिए. अनिसुर ने मांग की है कि या तो उसे नौकरी दी जाए या फिर मौत मिले.

अनिसुर ने आरोप लगाया कि इस मामले पर सीएम नीतीश कुमार की चुप्पी उनके जैसे छात्रों की मौत को दावत दे रही है. इसके अलावा उन्होंने आरोपी ADM पर भी कार्रवाई की मांग की और कहा कि तिरंगे की शान को कोई झुका नहीं सकता है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement