भारत में अब 60 साल की उम्र को बुढ़ापा नहीं माना जा रहा है. बदलती जीवनशैली और स्वास्थ्य पर ध्यान देने के कारण अब यह मिडिल एज का दौर है. एक नई रिपोर्ट के अनुसार, आने वाले समय में विकसित देशों का हर तीसरा बच्चा 100 साल तक जिएगा. इसका अर्थ है कि 60 साल की उम्र उनके लिए बुढ़ापा नहीं, बल्कि मध्य आयु होगी. लोगों की इच्छाशक्ति, खान-पान, रहन-सहन और स्वास्थ्य पर ध्यान देने से बुढ़ापा देरी से आएगा.