Child’s Cough Symptoms: मौसम बदलते ही खांसी-जुकाम होना आम बात है और इससे बच्चे और बड़े दोनों परेशान हो सकते हैं. लेकिन सबसे ज्यादा मुश्किल छोटे बच्चों के साथ होती है. अक्सर पैरेंट्स समझ नहीं पाते कि उनकी बच्ची या बच्चा सामान्य खांसी से परेशान है या समस्या गंभीर है. अगर आपके घर में छोटे बच्चे हैं, तो यह जानकारी आपके लिए बेहद जरूरी है. इस स्टोरी में हम बता रहे हैं कि खांसी के दौरान कौन से लक्षण हर माता-पिता को पहचानने चाहिए, ताकि आप बच्चे की सेहत का सही अंदाजा लगा सकें.
जनरल पेडिएट्रिशियन डॉ. नाथन चोमिलो नेे बच्चों की खांसी के लक्षणों के बारे में बताया है, जिन्हें माता-पिता को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. डॉक्टर चोमिलो के अनुसार, सही समय पर खांसी की गंभीरता पहचानना बहुत अहम है.
आम खांसी-जुकाम: हल्की खांसी और जुकाम अक्सर घर पर ही घरेलू नुस्खों से ठीक हो जाते हैं.
गंभीर खांसी: अगर लक्षण गंभीर हैं, तो तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए.
डॉ. नाथन चोमिलो ने बताया है कि खांसी तीन प्रकार की होती है.
खांसी की दवा बच्चों के लिए हमेशा सुरक्षित नहीं होती. डॉ. नाथन चोमिलो के अनुसार, चार साल से छोटे बच्चों को खांसी की दवा और कफ सिरप नहीं देना चाहिए. यह उनकी हेल्थ के लिए हानिकारक हो सकता है. एक साल से बड़े बच्चों को खांसी होने पर शहद दिया जा सकता है, क्योंकि यह गले को आराम देता है और खांसी को कम करने में मदद करता है.