scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: घर में घुसते हिरणों के इस वीडियो का कांचा गचीबावली से कोई लेना-देना नहीं है

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि वायरल वीडियो का कांचा गचीबावली से कोई लेना-देना नहीं है. ये अमेरिका के टेक्सास का एक पुराना वीडियो है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे कांचा गचीबावली में पेड़ों की कटाई के बाद हिरणों का एक झुंड किसी के घर में घुस गया. 
 सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
इस वीडियो का कांचा गचीबावली से कोई लेना-देना नहीं है. ये अमेरिका का एक पुराना वीडियो है.

हैदराबाद के कांचा गचीबावली इलाके में पेड़ों की कटाई पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 16 अप्रैल को तेलंगाना सरकार को कड़ी फटकार लगाई. उचित अनुमति के बिना जंगलों को नष्ट करने को लेकर कोर्ट ने सरकार से स्पष्टीकरण मांगा है. साथ ही, कटाई करवाने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है. इससे पहले 3 अप्रैल को कांचा गचीबावली में पेड़ों की कटाई पर सुप्रीम कोर्ट के अगले आदेश तक रोक लगाई गई थी.

Advertisement

इस बीच सोशल मीडिया पर इस विवाद से जोड़ते हुए एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें हिरणों का एक झुंड किसी के घर में घुसते हुए दिखाई दे रहा है. इसे शेयर करने वालों की मानें तो हैदराबाद के कांचा गचीबावली में बुलडोजर चलाए जाने के बाद ये हिरण इस तरह किसी के घर में पनाह मांगते दिखे. 

ि्ि

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि वायरल वीडियो का कांचा गचीबावली से कोई लेना-देना नहीं है. ये अमेरिका के टेक्सास का एक पुराना वीडियो है.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें ये 17 जून, 2023 के एक फेसबुक पोस्ट में मिला. कैप्शन के मुताबिक, एक शख्स जब अपने गैराज से निकला तो उसे करीब 20 हिरणों का ये झुंड अपने घर में घुसता हुआ दिखाई दिया. यहां इस वीडियो के लिए ‘Deer Whisperer Lynn Smith’ को क्रेडिट दिया गया है. 

Advertisement

इतनी बात तो यहीं साफ हो जाती है कि ये वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं है.

 

हमने 'Deer Whisperer Lynn Smith' के बारे में सर्च किया तो हमें ‘@deerwhispererlynnsmith9330’ नाम का एक यूट्यूब अकाउंट मिला, जिससे 20 नवंबर, 2023 को वायरल वीडियो शेयर किया गया था. साथ ही, इस अकाउंट पर हमें हिरणों के और भी कई वीडियो मिले, जिनमें वायरल वीडियो वाला गैराज दिखाई दे रहा है. 

 

Lynn Smith के फेसबुक अकाउंट पर दी गई जानकारी के मुताबिक Lynn अमेरिका के टेक्सास के रहने वाले एक कंटेंट क्रिएटर हैं. वो अपने अकाउंट पर अकसर हिरणों के वीडियो पोस्ट करते रहते हैं. 

ि्ि्

साफ है, अमेरिका के एक घर में घुस रहे हिरणों के झुंड के एक पुराने वीडियो को हैदराबाद के कांचा गचीबावली से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.

रिपोर्ट: आशीष कुमार
Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement