सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक एंगल के साथ एक पोस्ट खूब वायरल हो रहा है. वायरल पोस्ट में किसी लड़की के शव की तस्वीरें नजर आ रही हैं. पोस्ट को शेयर करते हुए कुछ लोग दावा कर रहे हैं कि इस लड़की का नाम ‘नीलम’ है और इसकी हत्या ‘मोहम्मद आबिद’ नाम के मुस्लिम व्यक्ति ने की है.
वायरल पोस्ट को फेसबुक पर शेयर करते हुए एक व्यक्ति ने लिखा, “एक हीरोइन और कम हुई समाज में. पांच वक्त के नमाज़ी का नया कारनामा पांच माह में भर गया मन तो कर दी सूटकेस में पैक. मोहम्मद आबिद को नई बेगम लानी थी लेकिन नीलम को यह स्वीकार नहीं था. आबिद ने नीलम को सूटकेस में पैक करके नहर में फैंक दिया, कुछ समय पहले हिन्दू संगठनों ने नीलम को बहुत समझाया था लेकिन नीलम का कहने था की सभी लोग एक से नहीं होते आप लोग नफरती हो. अपनी बच्चियों पर ध्यान रखें उसकी फ्रेंड कौन है insta पर किन लोगों से दोस्ती है यह सब जानकारी होनी चाहिए.” ऐसे ही एक पोस्ट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि वायरल पोस्ट में जिस लड़की का जिक्र है उसका नाम नीलम नहीं निशा सोनी है. पुलिस ने उसकी हत्या के आरोप में जिस व्यक्ति को हिरासत में लिया है उसका नाम आबिद नहीं युवराज सिंह है. यानी इस घटना में कोई हिंदू-मुस्लिम एंगल नहीं है.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
हमने गौर किया कि ऐसे ही एक पोस्ट का जवाब देते हुए कुछ लोगों ने इसे फर्जी बताया और कहा कि मृत लड़की हिमाचल प्रदेश की है और उसका शव पंजाब के भाखड़ा नहर से मिला है.
इस जानकारी के साथ सर्च करने पर हमें दिव्य हिमाचल की एक न्यूज रिपोर्ट मिली जिसके कवर फोटो में मृत लड़की की तस्वीर देखी जा सकती है. खबर के मुताबिक लड़की का नाम निशा सोनी है और वह हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के जोगिंदरनगर की रहने वाली थी. खबर में बताया गया है कि निशा चंडीगढ़ में पिछले तीन साल से एयरहोस्टेस की ट्रेनिंग कर रही थी. उसका शव पटियाला के पास भाखड़ा नहर से बरामद किया गया.

हमें इस घटना से संबंधित कई न्यूज रिपोर्ट्स मिलीं. न्यूज18 की खबर के मुताबिक रोपड़ पुलिस ने इस मामले में निशा के कथित प्रेमी युवराज सिंह पर उसकी हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. खास बात ये है कि आरोपी युवराज सिंह खुद एक पुलिस कांस्टेबल है और शादीशुदा भी है. न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक निशा की बहन रितु सोनी की शिकायत पर पुलिस ने ये कार्रवाई की है.
पंजाब के भगवंतपुरा पुलिस थाने के SHO ने भी हमसे बातचीत में इस बात की पुष्टि की कि वायरल पोस्ट में दिख रही तस्वीरें निशा सोनी की हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में युवराज सिंह के खिलाफ BNS (भारतीय न्याय संहिता) की धारा 103 के तहत मुकदमा दर्ज किया है.
साफ है कि हाल ही में हुए निशा सोनी हत्याकांड मामले को फर्जी दावों के साथ सांप्रदायिक रंग देकर शेयर किया जा रहा है.
(रिपोर्ट: अभिषेक पाठक)