scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: लिटन दास को लेकर फैली फेक न्यूज पर बना मीम वायरल, कई यूजर्स ने असली मानकर किया शेयर

बांग्लादेश हिंसा के बीच कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक झूठी खबर फैली थी कि बांग्लादेशी हिंदू क्रिकेटर लिटन दास के घर में आग लगा दी गई है. अब इसी को ध्यान में रखते हुए सोशल मीडिया पर भारतीय मीडिया पर तंज किया जा रहा है. यूजर्स एक फोटो को शेयर करते हुए भारतीय न्यूज चैनल्स का मजाक उड़ा रहे हैं कि लिटन दास अपने ही घर में खड़े होकर टीवी पर फेक न्यूज देख रहे थे कि उनके घर में आग लगा दी गई है. आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये फोटो एडिटेड है और इसमें दिख रहा व्यक्ति लिटन दास नहीं है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
बांग्लादेशी क्रिकेटर लिटन दास टीवी पर अपने ही घर में आग लगाए जाने की फेक न्यूज देख रहे थे जिसे भारतीय मीडिया ने प्रसारित किया था.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये फोटो एडिटेड है और इसमें दिख रहा व्यक्ति लिटन दास नहीं, बल्कि इस्लाह अब्दुर-रहमान नाम के एक ब्रिटिश-बांग्लादेशी एक्टर हैं.

बांग्लादेश हिंसा के बीच कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक झूठी खबर फैली थी कि बांग्लादेशी हिंदू क्रिकेटर लिटन दास के घर में आग लगा दी गई है. सच ये था कि आग बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और अवामी लीग के सांसद मशरफे बिन मुर्तजा के घर लगाई गई थी जिसकी फोटो को लिटन दास के घर का बताकर शेयर कर दिया गया था.

अब इसी को ध्यान में रखते हुए सोशल मीडिया पर भारतीय मीडिया पर तंज किया जा रहा है. यूजर्स एक फोटो को शेयर करते हुए भारतीय न्यूज चैनल्स का मजाक उड़ा रहे हैं कि लिटन दास अपने ही घर में खड़े होकर टीवी पर फेक न्यूज देख रहे थे कि उनके घर में आग लगा दी गई है.

वायरल तस्वीर में लुंगी पहने एक आदमी, जिसे लिटन दास बताया गया है, खड़े होकर टीवी देख रहा है. ऐसा लगता है कि टीवी पर लिटन दास के घर में आग लगाए जाने को लेकर खबर चल रही है. वायरल दावे के साथ ये फोटो एक्स और फेसबुक पर काफी वायरल है. कुछ लोग फोटो को कटाक्ष के रूप में शेयर कर रहे हैं वहीं कुछ इसे सही भी मान रहे हैं.

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये फोटो एडिटेड है और इसमें दिख रहा व्यक्ति लिटन दास नहीं है.

Advertisement

कैसे पता की सच्चाई?

वायरल फोटो को रिवर्स सर्च करने पर हमें इसकी मूल तस्वीर Islah नाम के एक एक्स हैंडल पर मिली जहां इसे 24 मार्च 2020 को शेयर किया गया था. इस फोटो में एक आदमी, टीवी पर ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का कोई वीडियो देखता नजर आ रहा है. इस हैंडल से फोटो को मीम की तरह शेयर करके ये दिखाने की कोशिश की गई थी कि एशियाई पिता किस तरह से खड़े होकर टीवी पर न्यूज देखते हैं. इस फोटो को कुछ वेबसाइट्स ने भी बाद में इस्तेमाल किया था.

इस हैडंल से इसी तरह की एक दूसरी फोटो साल 2019 में भी पोस्ट की गई थी जिसमें लुंगी पहने आदमी को खड़े होकर टीवी देखते देखा जा सकता है. अकाउंट के बायो में दी गई जानकारी की मदद से हमें इस्लाह अब्दुर-रहमान नाम के एक ब्रिटिश-बांग्लादेशी फिल्ममेकर और अभिनेता का इंस्टाग्राम अकाउंट मिला. इस अकाउंट पर मौजूद तस्वीरें और वीडियोज को देखने से लगता है कि जिस एक्स अकाउंट से मूल तस्वीर शेयर की गई थी वो इस्लाह अब्दुर-रहमान का ही है.

इस्टांग्राम पर 2022 में इस्लाह ने वायरल तस्वीर जैसा ही एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वो “एशियाई पिताओं के टीवी देखने के स्टाइल” की नकल करते दिख रहे हैं. जिस डिजाइन की लुंगी वायरल फोटो में दिख रही है, वीडियो में इस्लाह ने वैसी ही लुंगी पहनी है.

Advertisement


 


इस तरह ये स्पष्ट हो जाता है कि ये एक्टर इस्लाह अब्दुर-रहमान की फोटो है, न कि लिटन दास की. साथ ही वायरल फोटो फर्जी भी है. फोटो को ध्यान से देखने पर भी ये समझ आता है कि असली तस्वीर पर लिटन दास के घर की खबर वाला स्क्रीनशॉट लगाकर इसे एडिट किया गया है.

यहां हम इस बात की पुष्टि नहीं कर सकते कि लिटन दास के घर में आग लगाए जाने वाली भ्रामक खबर सुदर्शन न्यूज के अलावा किसी अन्य भारतीय मीडिया संस्थान ने प्रसारित की थी या नहीं. क्योंकि हमें ऐसा कोई स्क्रीनशॉट या खबर नहीं मिली.

---- समाप्त ----
Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement