scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: धर्म बदलकर हिंदू बनने वाला गोवा का पादरी नहीं, ये पोलैंड का एक एक्टर है  

सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि हरे रंगे के कपड़े पहने एक पादरी की कहानी वायरल हो रही है. बताया जा रहा है कि वह ईसाई धर्म से इतना परेशान हो गया कि उसने धर्म परिवर्तन कर लिया. उसने हिंदू धर्म अपना लिया. इस पादरी के पूर्वज 400 साल से ईसाई थे. लेकिन अब इन्होंने सनातन धर्म को अपना कर ‘घर वापसी’ कर ली है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ये फोटो गोवा के जियोनिस्ट चर्च के एक पादरी की है जिन्होंने ईसाई धर्म छोड़ हिंदू धर्म अपना लिया है.
 सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
वायरल तस्वीर पोलैंड की एक टीवी सीरीज में पादरी का किरदार निभा रहे कलाकार की है.

गोवा के एक ऐसे कथित पादरी की कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है जिसके ईसाई धर्म से आजिज आकर हिंदू धर्म अपना लेने की बात कही जा रही है.

ऐसा कहने वाले लोग हरे रंग के कपड़े पहनकर चर्च में खड़े एक पादरी की फोटो शेयर कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि इस पादरी के पूर्वज 400 साल से ईसाई थे. लेकिन अब इन्होंने सनातन धर्म को अपना कर ‘घर वापसी’ कर ली है. 

फेसबुक यूजर ने कहा- पादरी ने हिंदू धर्म अपनाया

एक फेसबुक यूजर ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, “ये है गोआ के जियोनिस्ट चर्च के फादर एंथनी फर्नांडीस कैथोलिक पादरी जिनका परिवार 400 साल से क्रिश्चियन था. इन्होंने क्रिस्टियनिटी छोड़कर पुनः सनातन धर्म को स्वीकार किया. 

राम कृष्ण मंदिर में घर वापसी के दौरान, उन्होंने ईसाई धर्म छोड़ने का कारण बताते हुवे कहा की "मुझे सच्चाई के साथ रहने के लिए जगह चाहिए, में नींद में भी चौबीसों घंटे झूठ बोल बोल कर थक चुका हूं." 

ट्विटर पर भी ये तस्वीर जमकर वायरल हो रही है. 

Advertisement

इंडिया टुडे फैक्ट चेक टीम ने पाया कि वायरल हो रही तस्वीर गोवा के किसी पादरी की नहीं बल्कि पोलैंड की एक टीवी सीरीज की है. इसमें पादरी के कपड़े पहने हुए शख्स असल में एक एक्टर है. 

कैसे पता लगाई सच्चाई? 

रिवर्स सर्च के जरिए हमें ये तस्वीर कुछ पोलिश वेबसाइट्स और WikiWand पर मिली.   

पोलिश टीवी सीरीज ‘फादर मैथ्यूज’ के मुख्य किरदार का फोटो हो रहा वायरल

इससे पता चला कि ये तस्वीर पोलिश टीवी सीरीज ‘फादर मैथ्यूज’ के मुख्य किरदार की है जिसे Artur Zmijewski ने निभाया है. 

मनोरंजन की दुनिया का हिसाब-किताब रखने वाली वेबसाइट ‘IMDb’ के मुताबिक ये सीरीज साल 2008 में शुरू हुई थी और अब तक इसके 356 एपिसोड रिलीज हो चुके हैं. Artur Zmijewski पहले सीजन से ही ‘फादर मैथ्यूज’ का किरदार अदा कर रहे हैं. साथ ही हमें इस वेबसाइट पर Artur Zmijewski की एक वैसी ही तस्वीर भी मिली जो अब वायरल हो रही है.   

यूट्यूब चैनल पर टीवी सीरीज के एक ट्रेलर में दिखा कलाकार

हमें TVP VOD नाम के यूट्यूब चैनल पर इस टीवी सीरीज का एक ट्रेलर भी मिला. इसमें हरे रंग के कपड़े पहने ‘फादर मैथ्यूज’ का किरदार निभाते हुए Artur Zmijewski दिख रहे हैं. 

साफ है, एक विदेशी टीवी सीरीज के किरदार की तस्वीर को गोवा के एक चर्च के फादर की तस्वीर बताकर भ्रामक तरीके से वायरल किया जा रहा है. 

Advertisement

(रिपोर्ट- सुमित कुमार दुबे) 

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement