scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: अनुराग ठाकुर के संविधान के पन्नों वाले सवाल का राहुल गांधी नहीं दे पाए जवाब? ये वीडियो एडिटेड है

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि जब उन्होंने राहुल गांधी से संविधान के पन्नों को लेकर सवाल किया तो वह इसका जवाब नहीं दे पाए. आजतक फैक्ट चेक टीम ने वायरल वीडियो की पड़ताल की.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
जब अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में संविधान के पन्नों की संख्या पूछी तो राहुल गांधी बता नहीं पाए.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
वायरल वीडियो एडिटेड है. असल वीडियो में दिखता है कि जब अनुराग ठाकुर भाषण दे रहे थे तब राहुल गांधी लोकसभा में मौजूद ही नहीं थे.

चुनावी नतीजों के बाद 24 जून से शुरू हुए 18वीं लोकसभा के पहले सत्र की चर्चा आजकल जोरों पर है. इस बीच सोशल मीडिया पर बीजेपी सांसद और पूर्व केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का एक वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है. वीडियो में अनुराग को लोकसभा में विपक्ष से ये पूछते हुए देखा जा सकता है कि संविधान में कितने पन्ने होते हैं. वीडियो में दूसरी तरफ राहुल गांधी और विपक्ष के अन्य नेता नजर आ रहे हैं. 

वीडियो को शेयर कर लोग कह रहे हैं कि जब अनुराग ठाकुर ने संविधान के पन्नों की संख्या से जुड़ा सवाल किया तो राहुल गांधी जवाब नहीं दे पाए.

वायरल वीडियो को एक्स पर शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, “राहुल गांधी बता नहीं पाए कितने पन्ने होते है संविधान में... इसे कहते हैं राहुल बाबा को उसी की भाषा मे जवाब देना… अनुराग ठाकुर” इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

वीडियो को इसी कैप्शन के साथ फेसबुक पर भी शेयर किया गया है.

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि वायरल वीडियो एडिटेड है. जब अनुराग ठाकुर संसद में ये सवाल पूछ रहे थे तब राहुल गांधी वहां मौजूद ही नहीं थे.

कैसे पता चली सच्चाई?

कीवर्ड सर्च की मदद से खोजने पर हमने पाया कि अनुराग ठाकुर ने संविधान वाला सवाल लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बोलते हुए पूछा था. उन्होंने लोकसभा में 1 जुलाई 2024 को ये भाषण दिया था.

Advertisement

हमें अनुराग ठाकुर के भाषण का पूरा वीडियो संसद टीवी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिला. वायरल वीडियो वाला हिस्सा 56:46 के मार्क पर देखा जा सकता है. यहां अनुराग कह रहे हैं, “मैं आप सबसे एक सवाल और पूछना चाहता हूँ, कितने पन्ने होते हैं कॉन्स्टीट्यूशन में?” इसके बाद वे कहते हैं कि “रोज लेकर घूमते हो कभी खोल कर पढ़ो तो सही.” 

मगर हमने पाया कि संसद टीवी के इस वीडियो में वायरल वीडियो वाली राहुल गांधी की क्लिप है ही नहीं. ये बात यहां साफ हो गई कि वायरल वीडियो को एडिट किया गया है.

 

इसके साथ ही हमने ये भी देखा कि अनुराग ठाकुर के संविधान वाले सवाल के बीच कैमरा विपक्ष की बेंच की तरफ गया तो, लेकिन वहां सबसे आगे की कुर्सी पर राहुल गांधी बैठे ही नहीं थे. अनुराग ठाकुर के पूरे भाषण के दौरान विपक्षी खेमे में राहुल गांधी नजर नहीं आए.

बता दें कि 18वीं लोकसभा में राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष चुना गया है और नेता प्रतिपक्ष के बैठने की जगह सबसे आगे वाली सीट पर ही होती है.

थोड़ा और खोजने पर हमने पाया कि राहुल गांधी के खड़े होने वाली क्लिप उनके भाषण से ली गई है. राहुल गांधी ने भी 1 जुलाई को ही राष्ट्रपति के अभिभाषण पर अपनी बात रखी थी. राहुल गांधी के भाषण का वीडियो भी संसद टीवी के यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है.

Advertisement

हमारी पड़ताल से साफ है कि वायरल वीडियो को एडिट करके भ्रामक दावा किया जा रहा है.

---- समाप्त ----
Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement