scorecardresearch
 
Advertisement

RJ से एक्टिंग तक, देखें कैसे Prajakta Koli को मिला करियर में सक्सेस

RJ से एक्टिंग तक, देखें कैसे Prajakta Koli को मिला करियर में सक्सेस

इंडिया टुडे ई-माइंड रॉक्स 2021 की शुरुआत हो चुकी है. इस इवेंट में भारत की इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर प्राजक्ता कोली में हिस्सा लिया. प्राजक्ता सालों से सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और यूट्यूब पर अपने फनी वीडियोज की वजह से लोगों के बीच लोकप्रिय हैं. बहुत ही कम लोग जानते हैं कि प्राजक्ता का सपना था रेडियो जॉकी बनने का और उन्होंने बतौर आरजे काम भी किया है. फिर अपनी नौकरी छोड़ उन्होंने यूट्यूबर बनने की ठानी और अब वो फिल्मों में एक्टिंग भी कर रही हैं. देखें ई-माइंड रॉक्स में प्राजक्ता कोली ने क्या बताया.

Advertisement
Advertisement