कोरोना के बढ़ते मामलों के देखते हुए चीन में फिर से लॉकडाउन लग चुका है. वहीं, जर्मनी समेत बाकी यूरोपीय देशों में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. वहीं, अगर भारत की बात करें तो दिल्ली और मुंबई में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर आशंका जताई जा रही है कि देश में जल्द ही चौथी लहर आ सकती है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2483 नए मामले मिले हैं. देश में फिलहाल संक्रमण दर 0.55 फीसदी है और एक्टिव केस 15 हजार 636 हैं. इसे देखते हुए हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि भारत में कोरोना की चौथी लहर आने की संभावना है. देखें आज का एजेंडा.