scorecardresearch
 
Advertisement

फ‍िटनेस फ्रीक होने के अलावा स‍िद्धार्थ शुक्ला में थीं कई खूब‍ियां, Ravi Kishan ने बताया

फ‍िटनेस फ्रीक होने के अलावा स‍िद्धार्थ शुक्ला में थीं कई खूब‍ियां, Ravi Kishan ने बताया

टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. सिद्धार्थ की उम्र महज 40 साल थी. डॉक्टरों के मुताबिक अस्पताल पहुंचने से पहले ही सिद्धार्थ का निधन हो गया था. रात के 3:30 बजे उन्होंने अपनी मां से सीने में दर्द की शिकायत की. मां ने उन्हें पानी दिया और फिर वो जाकर सो गए. लेकिन उसके बाद फिर नहीं उठे. उनकी नींद में ही दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई. कई लोग मानते हैं कि चमकने वाली उम्र में जब कोई सितारा बुझ जाता है तो कहीं ये उस दबाव का नतीजा तो नहीं जिसका सामना उभरते सितारे करते हैं. रव‍ि क‍िशन ने आजतक के साथ की खास बातचीत की और बताया स‍िद्धार्थ शुक्ला में कई खूब‍ियां थीं. वे फ‍िटनेस फ्रीक होने के अलावा काफी टैलेंटेड थे. देखें ये वीडियो.

Advertisement
Advertisement