भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे चर्चा में हैं. आम्रपाली को एकसाथ 8 फिल्में मिली हैं. उनकी ये फिल्में 2018 और 2019 के बीच रिलीज होंगी. आमप्राली के आने वाले 8 प्रोजेक्ट- निरहुआ चला लंदन, वीर योद्धा महाबली, दुल्हन गंगा प्यार के, निरहुआ चला अमेरिका, निरहुआ चला ससुराल 3, बॉर्डर, पटना जंक्शन, तुझको रक्खे राम, तुझको अल्लाह रखे हैं. साथ ही वे भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस भी हैं. उनकी पॉपुलैरिटी दिनोंदिन भोजपुरी इंडस्ट्री में बढ़ती जा रही है. आम्रपाली ने 4 साल पहले भोजपुरी फिल्मों में डेब्यू किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आम्रपाली को हर फिल्म के लिए 7-9 लाख रुपए मिलते हैं. अपने साथ की बाकी एक्ट्रेस से वे ज्यादा सैलरी पाती हैं. आम्रपाली ने अपने करियर की शुरूआत टीवी से की थी. 2009-10 में उन्होंने टीवी शो 'रहना है तेरी पलकों की छावों में' किया था. इसके बाद उन्होंने 'सात फेरे' और 'मायका' में काम किया.