रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की जोड़ी अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर दिखेगी. मूवी को रिलीज होने में लंबा वक्त है, लेकिन जबसे इस प्रोजेक्ट का ऐलान हुआ है, फिल्म चर्चा में है. इसका बड़ा श्रेय रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को जाता है. इन दिनों दोनों के अफेयर की खबरें बॉलीवुड गलियारों में छाई हुई हैं. रणबीर-आलिया एक-दूसरे को अपना क्रश भी बता चुके हैं. हालांकि कहा यह भी जा रहा है कि दोनों के रिलेशनशिप में होने की बात प्लांड भी हो सकती है. ऐसा 'ब्रह्मास्त्र' के प्रमोशन के लिए एक प्री-प्लान स्ट्रैटजी के तहत किया जा रहा है.