डिवोर्स के बाद जो रिश्ते धीरे धीरे सुलझने लगे थे, उसमें फिर से दरार आ गयी है. स्टार प्लस के चर्चित और चहेते शो अनुपमा में अनुपमा और वनराज के बीच अभी दोस्ती शुरू ही हुई थी कि फिर से दोनों में लड़ाई हो गयी. लेकिन इस बार वजह वनराज की नयी पत्नी काव्या नहीं बल्कि उनकी बेटी पाखी है. इस बार पाखी बनी है काव्या की साजिशों का मोहरा, जिसकी वजह से शुरू हो गया है शाह परिवार में झगड़ा. देखें अनुपमा के सेट से खास झलक.