scorecardresearch
 

क्या 'अनुपमां' में सुधांशु पांडे को शरद केलकर ने किया रिप्लेस? एक्टर ने बताई सच्चाई

शरद केलकर ने कहा कि वह खुशनसीब हैं कि उनके पास कई दिलचस्प प्रोजेक्ट्स हैं. कुछ दिलचस्प काम करने के बाद, मैं उस साधारण रोल में वापसी करने का नहीं सोचता हूं. मैंने खुद के लिए गोल्स तैयार किए हैं. मैं अड़ियल हूं और मैं अलग किरदार निभाना चाहता हूं और बतौर एक्टर ग्रो करना चाहता हूं.

Advertisement
X
शरद केलकर
शरद केलकर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नहीं होंगे शरद केलकर 'अनुपमां' का हिस्सा
  • करियर पर की खुलकर बात
  • एक्टर ने बताई सच्चाई

टीवी के पॉपुलर शो 'अनुपमां' में ट्विस्ट आने वाला है. कहा जा रहा है कि सुधांशु पांडे की जगह कोई और मेल एक्टर लेने वाला है. फैन्स को इस खबर को सुनकर झटका लगा है. कहा यह भी जा रहा है कि शो में नई एंट्री होगी. अफवाहों की मानें तो इसमें शरद केलकर का भी नाम सामने आ रहा है. हांलाकि, एक्टर ने सिरे से इस बात को झूठला दिया है कि वह इस शो का हिस्सा नहीं होंगे. मेकर्स ने उन्हें अप्रोच नहीं किया है. 

भड़के शरद केलकर
शरद केलकर ने कहा, "यह सब अफवाहें हैं. मुझे अनुपमां में किसी भी तरह के रोल के लिए अप्रोच नहीं किया गया है. बतौर टीवी एक्टर मैंने करियर की शुरूआत जरूर की थी, लेकिन पिछले कुछ सालों में मैंने खुद को फिल्म और ओटीटी में व्यस्त रखा है. अगर टीवी पर निभाने के लिए कोई दिलचस्प रोल मुझे ऑफर होता है तो मैं उसे जरूर देखूंगा. उसके बारे में सोचूगा. मुझे हैरानी तो इस बात की है कि लोगों के पास ये अफवाहें आती कहां से हैं. मेरे पास शो को करने के लिए डेट्स तक नहीं हैं और लोग कह रहे हैं कि मुझे इस शो के लिए अप्रोच किया गया है."

बॉलीवुड टाइम्स संग बातचीत में शरद केलकर ने कहा कि वह खुशनसीब हैं कि उनके पास कई दिलचस्प प्रोजेक्ट्स हैं. कुछ दिलचस्प काम करने के बाद, मैं उस साधारण रोल में वापसी करने का नहीं सोचता हूं. मैंने खुद के लिए गोल्स तैयार किए हैं. मैं अड़ियल हूं और मैं अलग किरदार निभाना चाहता हूं और बतौर एक्टर ग्रो करना चाहता हूं. मुझे लगता है कि मेरी इस बात ने मुझे पे भी किया है. हालांकि, मुझे किसी भी फिल्म में लीड रोल नहीं मिला है. मैंने कई सपोर्टिंग रोल्स निभाए हैं, जिसके लिए मुझे सराहा गया है. 

Advertisement

अनुपमां: शरद केलकर या राजीव खंडेलवाल, रुपाली के अपोजिट इन एक्टर्स को किया अप्रोच

शरद ने कहा कि किसी भी एक्टर को केवल लीड रोल मिलने के भरोसे नहीं बैठना चाहिए. धीरे-धीरे, मुझे भी लीड रोल मिलेंगे और मेरे रोल की लंबाई भी ज्यादा होगी. तब तक मैं दिलचस्प रोल्स करने से पीछे नहीं हटूंगा. मैं ओटीटी और फिल्म में इसे जारी रखूंगा. जो लोगों की राय है कि एक टीवी एक्टर लीड रोल में नहीं नजर आ सकता और न ही वह कर सकता है, यह गलत है. मैं इसे तोड़कर दिखाऊंगा. 

 

Advertisement
Advertisement