रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly), मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) और सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) स्टारर फेमस टीवी सीरियल 'अनुपमा' (Anupama) में एक साथ कई ट्विस्ट आने वाले हैं. एक ओर जहां अनुपमा की एकेडमी शुरू हो गई है, करियर में जहां अनुपमा आगे बढ़ रही है तो वहीं उसके निजी जीवन में रिश्ते बिखर रहे हैं. अब किंजल और पारितोष भी घर छोड़कर निकल गए हैं. इस बात का काव्या फायदा उठाने में लगी है और अब अगला मोहरा अनुपमा की बेटी पाखी को बना रही है. आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा एकेडमी में होगी, जहां उसके फोन में नेटवर्क नहीं आएगा. इस दौरान घर पर पाखी और काव्या अकेले रहेंगे. ऐसे में काव्या (Madalsa Sharma) मौके का फायदा उठाकर पाखी को भड़काने की कोशिश करेगी. ये देखना दिलचस्प होगा कि अनुपमा हर परेशानी को कैसे दूर करती है.