scorecardresearch
 

5 मिनट में हुई थी 'द ट्रेटर्स' से बाहर, कमबैक कर लिया था पंगा, कैसे पोकर प्लेयर निकिता लूथर बनीं विनर?

पोकर प्लेयर निकिता लूथर और उर्फी जावेद ने 'द ट्रेटर्स' का पहला सीजन अपने नाम कर लिया है. निकिता कभी टाइमपास के लिए पोकर खेला करती थीं. लेकिन कब उनकी ये हॉबी पैशन में बदल गई, वो भी नहीं जानतीं. निकिता ग्लोबल पोकर टूर्नामेंट जीतने वाली पहली भारतीय महिला हैं. जानते हैं उनके बारे में.

Advertisement
X
Nikita luther
Nikita luther

करण जौहर के रियलिटी शो 'द ट्रेटर्स' का पहला सीजन खत्म हो चुका है. शो को निकिता लूथर और उर्फी जावेद ने जीता है. दोनों को 70.05 लाख प्राइज मनी मिली है. निकिता के शो जीतने की किसी को उम्मीद नहीं थी. जिस तरह से बैकफुट पर रहकर भी निकिता शो जीतने में कामयाब हुई हैं, उनकी तारीफ हो रही है.

वाइल्ड कार्ड में आईं निकिता ने जीता शो
फिनाले एपिसोड में दिखाया गया कि उर्फी जावेद ने कैसे हर्ष बेनियाल और पूरव झा के ट्रेटर होने का खुलासा निकिता के साथ किया था. फिर उर्फी और निकिता ने मिलकर बाकी खिलाड़ियों को शो से बाहर किया और शो अपने नाम किया. निकिता की शो में जर्नी मजेदार रही. जिस तरह शो शुरू होते ही वो पहले एपिसोड में गेम से बाहर हो गई थीं. फिर निकिता ने गेम में वाइल्ड कार्ड एंट्री मारी. बीच में उन्हें एलनाज नौरोजी और पूरव झा ने ट्रेटर बनने का मौका दिया था. लेकिन निकिता ने उसे ठुकरा दिया था. वो गेम में रहीं और बैकफुट पर खेला. किसी को खुद पर शक नहीं होने दिया. अंत में विनर बनकर बाहर निकलीं. इस रिपोर्ट में जानते हैं कौन हैं निकिता लूथर?

Advertisement

कौन हैं निकिता?
वो दिल्ली की रहने वाली हैं. निकिता ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से फाइनेंस और मार्केटिंग की पढ़ाई की है. वो ऑनलाइन पोकर ऐप Zynga पर पोकर खेला करती थीं. टाइमपास के लिए खेले गए इस गेम के लिए कब वो इतनी सीरियस हो गईं, उन्हें भी मालूम नहीं पड़ा. निकिता ने इसे अपना प्रोफेशन चुना और पोकर टूर्नामेंट खेलने लगीं. 2015 में दोस्त की बर्थडे पार्टी में निकिता ने पैसों के लिए पहली बार पोकर खेला था. 

वो पोकर रियलिटी शो 'गेम ऑफ गोल्ड' के पहले सीजन में नजर आई थीं. 2017 में उन्होंने मकाऊ पोकर कपल टीम इवेंट जीता था. इसके साथ ही वो ग्लोबल पोकर टूर्नामेंट जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं. लेकिन उनके करियर का सबसे बड़ा मोमेंट 2018 में आया. वो अपने टीममेट Giuseppe Pantaleo के साथ वर्ल्ड सीरीज ऑफ पोकर में गोल्ड ब्रेसलेट जीती थीं. निकिता इंडिया की 'सुपर बॉल' पोकर चैंपियनशिप को मेंटर कर रही हैं. वो इस पोकर स्पोर्ट्स लीग की COO हैं. बीते सालों में नेशनल और इंटरनेशनल पोकर इवेंट्स में पार्टिसिपेट कर वो पोकर वर्ल्ड में बड़ा नाम बन चुकी हैं. निकिता को स्पोर्ट्स और ट्रैवलिंग भी पसंद है. 

शार्प माइंड के अलावा वो अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं. फैंस निकिता को स्क्रीन पर और भी देखना चाहते हैं. आपको कैसा लगा शो में निकिता का गेम?

Advertisement


 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement