डांस का सुपरहिट शो 'सुपर डांसर चैप्टर 5' टीवी पर कमबैक कर रहा है. फिर से डांस और धमाल का खजाना लेकर, बचपन का सुनहरा जमाना लेकर पूरे 4 साल बाद शो वापसी कर रहा है. इस बार मुकाबला पहले से तगड़ा होने वाला है. शो को शिल्पा शेट्टी, गीता कपूर और मर्जी पेस्तोनजी जज करेंगे. फैंस शो को 19 जुलाई से सोनी टीवी पर देख सकेंगे.
सुपर डांसर चैप्टर 5 का कमबैक
शो के प्रोमो वीडियो में बताया गया कि डांस गुरुओं ने देश के टॉप 12 वायरल सेंसेशन को सलेक्ट किया है. हर कंटेस्टेंट ने ताबड़तोड़ डांस किया है. डांसर्स की पावर और जोश देखकर जजों के होश उड़ गए हैं. इंटरनेट ने जिन लोगों को स्टार बनाया है, अब टीवी पर आकर वो अपनी किस्मत को बुलंदियों तक पहुंचाएंगे. शो पर सोशल मीडिया सेंसेशन आध्याश्री ने आते ही शिल्पा शेट्टी को अपना फैन बना लिया है. उनकी एनर्जेटिक डांस परफॉर्मेंस ने शिल्पा का दिल जीत लिया है.
कौन है आध्याश्री?
आध्याश्री ने बताया कि वो इतनी फेमस होकर शो से होकर निकलना चाहती हैं कि उनके फॉलोअर्स 10 मिलियन हो जाएं. आध्याश्री वैसे रियलिटी शोज के लिए नई नहीं हैं. इससे पहले वो डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर सीजन 5 में नजर आई थीं. इस शो में भी आध्याश्री ने अपने डांस के हुनर से जजों की वाहवाही लूटी थी. वो शो में सेकंड रनरअप रही थीं. वो डांसिंग के अलावा व्लॉगिंग भी करती हैं. आध्याश्री अपने यूट्यूब चैनल पर डांस वीडियोज शेयर किया करती हैं.
आध्याश्री असम से हैं. सोशल मीडिया पर लिटिल स्टारकिड के वीडियो छाए हुए हैं. फैंस आध्याश्री की जीत के लिए दुआ कर रहे हैं. इंस्टा पर भी वो एक्टिव रहती हैं. अपने डांस वीडियो और शॉर्ट्स पोस्ट कर फैंस को एंटरटेन करती हैं. आध्याश्री ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो अपने पापा से बेशुमार प्यार करती हैं. उन्होंने बेटी के डांसिंग करियर की खातिर अपनी नौकरी छोड़ी थी.
आपको कैसा लगा आध्याश्री का डांस?