scorecardresearch
 

COVID की वजह से 'बिग बॉस 15' में वापसी नहीं कर पाए Vishal Kotian, एक्टर को है अफसोस

विशाल ने कहा कि मैं पूरी तैयारी कर चुका था. कपड़े, मेकअप सभी चीजें रेडी थीं. जब मेरी रिपोर्ट्स आईं तो मैं शॉक्ड रह गया, क्योंकि शो के मेकर्स ने मुझे पांच दिन के लिए क्वारनटीन किया था. एक दिन बाद मैंने फिर एक टेस्ट कराया जो निगेटिव आया. मैं दोबारा एक्साइटेड हुआ. इसके तीन दिन बाद जब मेकर्स ने एक बार और सुनिश्चित करना चाहा तो फिर से मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई.

Advertisement
X
विशाल कोटियन
विशाल कोटियन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शमिता आज भी हैं विशाल की बहन
  • घर के अंदर जाते तो केवल खुद के लिए खेलते

टीवी एक्टर विशाल कोटियन 9 जनवरी को कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके कारण वह 'बिग बॉस 15' में नहीं जा सके. इस बात का विशाल को काफी अफसोस है. विशाल दोबारा बिग बॉस के घर के अंदर जाने को लेकर एक्साइटेड थे, लेकिन कोरोना ने इनके सपनों पर ग्रहण लगा दिया. कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने और घर के अंदर न जाने को लेकर एक्टर ने खुलकर बात की. 

विशाल को है बिग बॉस के घर में न जाने का मलाल
विशाल ने कहा कि मैं पूरी तैयारी कर चुका था. कपड़े, मेकअप सभी चीजें रेडी थीं. जब मेरी रिपोर्ट्स आईं तो मैं शॉक्ड रह गया, क्योंकि शो के मेकर्स ने मुझे पांच दिन के लिए क्वारनटीन किया था. एक दिन बाद मैंने फिर एक टेस्ट कराया जो निगेटिव आया. मैं दोबारा एक्साइटेड हुआ. इसके तीन दिन बाद जब मेकर्स ने एक बार और सुनिश्चित करना चाहा तो फिर से मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई. बहुत ज्यादा कन्फ्यूजन हो गया था. साथ ही हम किसी की भी लाइफ को खतरे में नहीं डालना चाहते थे, इसलिए मैंने न जाना ही ठीक समझा. 

विशाल कहते हैं कि हालांकि, मुझे बिग बॉस के घर के अंदर न जाने का अफसोस हमेशा रहेगा. मैं इस शो को अपना बेस्ट नहीं दे सका. मुझे जबकि एक बार और इस शो में जाने का मौका मिला. मैं शो के मेकर्स का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे चुना, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. मैं फिट हूं और बेहतर हूं. लोग इस कोरोना की तीसरी लहर से खुद को बचा पा रहे हैं, यह देखकर खुशी होती है. मैं अपने पिता के स्वास्थ्य को रिस्क में नहीं डालना चाहता था, इसलिए मैंने खुद को अपने दूसरे घर में क्वारनटीन किया. काम पर वापस लौटा, जब मेरी रिपोर्ट निगेटिव आई. मैं एक मराठी फिल्म में काम कर रहा हूं और एक शो को होस्ट करने की भी बातचीत चल रही है. मैं पिछले 20 साल से टीवी इंडस्ट्री का हिस्सा हूं. अब मैं कुछ अलग चीजें यहां करना चाहता हूं.

Advertisement

BB: विशाल कोटियन ने Afsana Khan को बाल पकड़कर घसीटा? Shocking वीडियो देख उड़ेंगे होश

बिग बॉस के किस सदस्य को विशाल सपोर्ट करते हैं? इस सवाल पर एक्टर ने कहा कि मैंने हमेशा सिर्फ खुद के लिए खेला है. मैं दोबारा बतौर कंटेस्टेंट बनकर ही घर के अंदर जा रहा था. मेरा मेन फोकस यही था कि मैं दर्शकों का मनोरंजन कर सकूं और खुद के लिए खेल सकूं. इसके अलावा घरवालों के साथ मेरी इक्वेशन आज भई वही है. मैं सभी के साथ बातचीत में रहता था. केवल देवोलीना और अभिजीत को मैं शायद पसंद नहीं आया था. दोनों ने ही मुझे टारगेट किया. दोनों ने शो में मेरे बारे में काफी गलत चीजें कहीं. तेजस्वी प्रकाश मेरी शो में प्रायॉरिटी रही है और शमिता शेट्टी तो मेरी बहन हैं. 

 

Advertisement
Advertisement