टीवी का कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो फैंस का ढेर सारा एंटरटेनमेंट करता है. शो में आए दिन नए गेस्ट्स आते हैं और शो की रोनक बढ़ाते हैं. कभी फिल्म के प्रमोशन के लिए तो कभी पुरानी यादों के साथ जुड़ने के लिए. कभी फिल्म के प्रमोशन के लिए तो कभी पुरानी यादों के साथ जुड़ने के लिए. मौका चाहें जो भी हो मगर एंटरटेनमेंट का डोज कभी कम नहीं होता. इस बार वीकेंड एपिसोड में तीन लेजेंड्री सिंगर्स आने वाले हैं. इसमें साधना सरगम, अनु मलिक और अमित कुमार गांगुली का नाम शामिल है. तीनों ही सेट पर धमाल मचाते नजर आएंगे.
वीडियो हो रहा वायरल
कपिल शर्मा के शो का एक नया प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें अनु मलिक पहले अर्चना पूरन सिंह का मजाक उड़ाते नजर आ रहे हैं. इसके बाद कपिल, अर्चना के साथ सिद्धू पाजी के नाम से मजाक करते हैं. वहीं, साधना और अमित कुमार संग भी कपिल हंसी-मजाक करते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो के आखिर में आप देखेंगे कि अर्चना पूरन सिंह लड़के के किरदार में स्टेज पर आती हैं. वहीं, अमित कुमार लहंगा पहनकर डांस करते दिखाई देते हैं.
कृष्णा अभिषेक, सपना के किरदार में आते हैं और अमित कुमार को एक छोटी सी डॉल देते हैं. वह कहते हैं कि अमित जी गाते रहते हैं कि न कि बड़े अच्छे लगते हैं. इसके साथ समय बिताएंगे तो आपको छोटे भी अच्छे लगेंगे. सभी ठहाके लगाकर हंसने लगते हैं. इसके बाद कृष्णा, साधना के पास जाते हैं और कहते हैं कि मेरा गाना लॉन्च हो रहा है, पहला चखना. इसपर कपिल ने पूछा कि पहला चखना क्या होता है. कृष्णा कहते हैं कि इनका पहला नशा हो सकता है तो मेरा पहला चखना नहीं हो सकता.
Kapil Sharma ने पूछा झरने में नहाने पर सवाल, Zeenat Aman का जवाब सुन सेट पर लगे ठहाके
कपिल के शो पर इस बार एक एपिसोड में जीनत अमान, पूनम ढिल्लों और अनीता राज नजर आएंगी. तीनों के साथ कपिल उसी तरह मजाक करते दिखाई देंगे, जिस तरह वह दूसरे गेस्ट के साथ हंसी के ठहाके लगाते नजर आते हैं.