scorecardresearch
 

तारक मेहता में एसपी बालासुब्रमण्यम को ट्रिब्यूट, गोकुलधाम वासियों ने गाए गाने

तारक मेहता को एक रोमांटिक आर्टिकल लिखने की कोशिश कर रहा था. इसके लिए वह गाना गुनगुनाने लगते हैं. तारक और अंजलि की आवाज सुन कर अय्यर और बबिता जी भी बाहर आ जाते हैं. वहां माहौल रोमांटिक हो जाता है और लोग गाने गुनगुनाने लगते हैं.

Advertisement
X
दिलीप जोशी और दिशा वकानी
दिलीप जोशी और दिशा वकानी

लगातार टीआरपी में बने रहने वाले तारक मेहता का उल्टा चश्मा में खूब नए प्लॉट आ रहे हैं. कुछ दिन पहले कोरोना वायरस के कुछ एपिसोड्स के बाद अब शो में ट्रिब्यूट दिया दिवंगत सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम को. 

कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने पर खुश हुए गोकुलधाम वाले 
कोरोना वायरस से जुड़े कुछ एपिसोड्स दिखाए गए थे. इसमें दिखाया गया कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा में गोकुलधाम वाले उस वक्त परेशान हो जाते हैं जब सोसाइटी के बाहर दुकान लगाने वाले अब्दुल में कोविड 19 के कुछ लक्षण दिखते हैं.

अब्दुल का कोरोना टेस्ट किया जाता हैं, उसे आइसोलेट भी किया जाता है. साथ ही कोरोना का प्रोटोकॉल दिखाते हुए गोकुलधाम में सभी घरवालों का कोरोना टेस्ट होते हुए दिखाया गया. हालांकि, कुछ एपिसोड बाद ही दिखाया गया कि अब्दुल की रिपोर्ट निगेटिव आती है, जिसके बाद घर वाले काफी खुश होते हैं. सभी बालकनी में खड़े होकर राहत की सांस लेते हैं. 

गाना गुनगुनाते हैं गोकुलधाम वाले
इसी के बाद तारक मेहता को एक रोमांटिक आर्टिकल लिखने की कोशिश कर रहा था. इसके लिए वह गाना गुनगुनाने लगते हैं. तारक और अंजलि की आवाज सुनकर अय्यर और बबीता जी भी बाहर आ जाते हैं. वहां माहौल रोमांटिक हो जाता है और लोग गाने गुनगुनाने लगते हैं. उनकी आवाज सुनकर चंपक लाल और जेठालाल भी बाहर आ जाते हैं और यहीं शुरू हो जाता है गीतों का दौर. 

Advertisement

गोकुलधाम के निवासी सारे गाने दिग्गज गायक एसपी बालासुब्रमण्यम के गाए गुनगुनाते हैं. तारक मेहता और अंजलि 'बहुत प्यार करते हैं' गाते हैं. वहीं बबीता और अय्यर 'हम बने तुम बने' गाते हैं और डांस भी करते हैं. जेठालाल 'हम आपके हैं कौन' गाना गाते हैं. चंपक चाचा 'तेरे मेरे बीच' में सॉन्ग गाते हैं. बता दें कि 25 सितंबर को एसपी बालासुब्रमण्यम का निधन हो गया था. 

 

Advertisement
Advertisement