scorecardresearch
 

हिना-सिद्धार्थ के बीच हुई शहनाज को लेकर बातचीत, बताया कैसा था इक्वेशन?

दरअसल, दिखाया गया है कि सिद्धार्थ और हिना बात कर रहे होते हैं. इसी दौरान हिना सिद्धार्थ से पूछती हैं कि बिग बॉस 13 में तेरा यहां सबसे अच्छा इक्वेशन किसके साथ था? तो इस पर सिद्धार्थ बोलते हैं शहनाज.

Advertisement
X
सिद्धार्थ शुक्ला
सिद्धार्थ शुक्ला

बिग बॉस 14 के शुरुआती एपिसोड तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. घर में सभी कंटेस्टेंट्स की एंट्री हो चुकी है और शो अपने पुराने पैटर्न पर लौट रहा है. इस बीच, फिलहाल वहां तीन ऐसे लोग हैं जो कुछ दिन के लिए घर में गए हैं, यानी पिछले सीजन के सेलेब्स. बिग 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला घर में इस बार भी अपनी छाप छोड़ रहे हैं. अभी तक शो का बड़ा हिस्सा उनके ही आसपास घूम रहा है. इस बीच अब चर्चा हुई है सिद्धाथ शुक्ला और शहनाज गिल की जोड़ी को लेकर. खुद सिद्धार्थ ने हिना खान से इसे लेकर डिस्कस किया है. 

शहनाज को लेकर क्या हुई बात
दरअसल, दिखाया गया है कि सिद्धार्थ और हिना बात कर रहे होते हैं. इसी दौरान हिना सिद्धार्थ से पूछती हैं कि बिग बॉस 13 में तेरा यहां सबसे अच्छा इक्वेशन किसके साथ था? तो इस पर सिद्धार्थ बोलते हैं शहनाज. फिर हिना पूछती हैं और दूसरे पारस और माहिरा के साथ. तो सिद्धार्थ कहते हैं उनके साथ भी अच्छा था, तुमने सबसे अच्छा पूछा ना, वो शहनाज के साथ था. 

'शहनाज ने मेरे लिए और मैंने उसके लिए सबकुछ किया'
बातचीत आगे बढ़ती है तो हिना कहती हैं वो तेरा बहुत ख्याल रखती थी, तो सिद्धार्थ कहते हैं हम दोनों एक-दूसरे का करते थे. तो हिना कहती हैं मैं उसके बारे में बात कर रही हूं जो मैंने टीवी पर देखा, तेरा साइड इतना नहीं देखा मैंने. शहनाज तेरा ख्याल रखती थी, तेरे पैर दबाती थी. तो सिद्धार्थ हंसकर कहते हैं, वो दबाती नहीं थी, मैं दबवाता था. तो सिद्धार्थ कहते हैं मैं भी उसके पैर-हाथ-सिर दबाता था. सब किया मैंने उसका. तो हिना कहती हैं बिल्कुल ये तो गिव एंड टेक होता है.

Advertisement

फेमस है सिद्धार्थ और शहनाज की जोड़ी
बिग बॉस 13 में सबसे ज्यादा फेमस हुआ था सिद्धार्थ का गुस्सा और सिद्धार्थ-शहनाज गिल की जोड़ी. शुरू से ही शहनाज सिद्धार्थ के साथ थीं. दोनों के रिश्ते को लेकर बाहर खूब बातें भी हुईं. बिग बॉस के घर से बाहर निकलने के बाद सिद्धार्थ ने शहनाज के साथ म्यूजिक वीडियोज भी किए थे जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला था. 
 

 

Advertisement
Advertisement