सब टीवी के सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है. लोग शो को पिछले 17 सालों से लगातार सपोर्ट करते आए हैं. पिछले काफी समय से शो में दयाबेन का किरदार गायब है. लेकिन फिर भी उनका प्यार शो के लिए कम नहीं हुआ है. शो ने अभी भी टेलीविजन की दुनिया में अपनी बादशाहत कायम रखी है. 'तारक मेहता...' ने 'अनुपमा' को टीआरपी रेस में पछाड़ दिया है.
टीआरपी चार्ट में नंबर 1 पर पहुंचा 'तारक मेहता...'
हाल ही में टेलीविजन पर चल रहे शोज की टीआरपी लिस्ट सामने आई है जिसमें काफी समय के बाद एक बड़ा उलटफेर देखने मिला है. टीवी की जनता का सबसे पसंदीदा कॉमेडी सीरियल 'तारक मेहता...' इस हफ्ते टीआरपी रेटिंग्स में नंबर 1 पर पहुंच गया है. शो ने स्टार प्लस के सीरियल 'अनुपमा' से उसकी नंबर 1 वाली गद्दी छीनकर अपनी बादशाहत साबित की है. 'तारक मेहता...' में इस समय भूतनी वाला ट्रैक जारी है जिसे फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं.
देखें इस हफ्ते का टीआरपी चार्ट:
'अनुपमा' से छीनी नंबर 1 की कुर्सी, मेकर्स ने किया धन्यवाद
'अनुपमा' शो पिछले काफी समय से टीआरपी रेटिंग्स में नंबर 1 पर बना हुआ था. उसके साथ स्टार प्लस का एक और शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' भी टीआरपी लिस्ट में नंबर 2 पर शामिल था. दोनों शोज की पॉपुलैरिटी घर-घर में काफी ज्यादा है. लेकिन 'तारक मेहता...' पिछले काफी समय से टीआरपी लिस्ट में टॉप 10 शोज में भी शामिल नहीं था.
अब फैंस 'तारक मेहता...' की इस सफलता से बेहद खुश हैं. खुद शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने भी फैंस का शुक्रिया किया कि उन्होंने उनके शो को इस हफ्ते नंबर 1 शो बनाया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके लिखा, 'आप सभी दर्शकों का तहे दिल से धन्यवाद! तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक बार फिर बना है TRP में नंबर 1! आपके प्यार और साथ से ही ये सफर इतना खास बना है.'
जेठालाल-दयाबेन के बिना भी चला 'तारक मेहता...' का जादू
'तारक मेहता...' में इस समय शो के मेन लीड एक्टर दिलीप जोशी, जो जेठालाल के किरदार को निभाते हैं वो मौजूद नहीं है. भूतनी वाली स्टोरी में उनके किरदार को शामिल नहीं किया गया है. वहीं बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता भी इस स्टोरी का हिस्सा नहीं है. मगर इस सबके बावजूद शो की कहानी ऑडियंस का एंटरटेनमेंट करने में कामयाब हुई है. 'तारक मेहता...' के लिए भूतनी वाला ट्रैक काफी लकी रहा है. जब भी शो में मेकर्स इस ट्रैक को लेकर आते हैं, उन्हें हर बार सफलता मिली है.