scorecardresearch
 

TV डेब्यू करेगी ये सुपर मॉडल, ग्लैमर छोड़ गांव के रंग में रंगने को तैयार, चुनौतियों का कर पाएगी सामना?

गांव की साधारण जिंदगी पर बेस्ड नए रियलिटी शो 'छोरियां चली गांव' में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स, एक्ट्रेस और कंटेंट क्रिएटर अपना जलवा बिखेरती दिखेंगी. शो में शामिल होने को लेकर कई हसीनाओं के नाम सुर्खियों में बने हुए हैं, जिनमें एक नाम सुपरमॉडल रेहा सुखेजा का है. रेहा सुखेजा कौन हैं आइए जानते हैं...

Advertisement
X
रेहा सुखेजा (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
रेहा सुखेजा (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

रियलिटी शोज में आपने ग्लैमर, ड्रामा, कैटफाइट और मजेदार गॉसिप्स तो जरूर देखे होंगे. लेकिन अब एक ऐसा रियलिटी शो टीवी पर छाने को तैयार है, जिसमें आपको गांव की मुश्किल जिंदगी को करीब से जानने का मौका मिलेगा. इस नए शो का नाम है 'छोरियां चली गांव'. शो के कंटेस्टेंट्स को शहरी लाइफस्टाइल भूलकर गांव के रंग में रंगना होगा. 

शो में दिखेगी ये हसीना?

गांव की साधारण जिंदगी पर बेस्ड नए रियलिटी शो 'छोरियां चली गांव' में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स, एक्ट्रेस और कंटेंट क्रिएटर अपना जलवा बिखेरती दिखेंगी. शो में शामिल होने को लेकर कई हसीनाओं के नाम सुर्खियों में बने हुए हैं, जिनमें एक नाम सुपरमॉडल रेहा सुखेजा का है. 

रेहा सुखेजा मॉडलिंग की दुनिया का जाना-माना नाम हैं. लेकिन अब वो रियलिटी शो 'छोरियां चली गांव' से टीवी पर अपना धमाकेदार डेब्यू कर सकती हैं. ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, रेहा को अपकमिंग रियलिटी शो 'छोरियां चली गांव' के लिए अप्रोच किया गया है. मेकर्स संग उनकी बातचीत चल रही है.

रिपोर्ट में शो की प्रोडक्शन टीम के सूत्र के हवाले से बताया गया है कि रेहा से शो को लेकर फिल्हाल बातचीत चल रही है. अब रेहा ऐश-ओ-आराम की जिंदगी छोड़कर कुछ समय के लिए शो में गांव की मुश्किल और चुनौतीपूर्ण जिंदगी को एक्सपीरियंस करना चाहेंगी या नहीं...ये तो रेहा या मेकर्स ही बता सकते हैं. 

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Zee TV (@zeetv)

कई पॉपुलर डिजाइनर्स के लिए किया रैम्प वॉक

रेहा की बात करें तो वो फेमस मॉडल हैं. वो सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, सब्यासाची, गौरव गुप्ता समेत कई पॉपुलर डिजाइनर्स के लिए रैम्प वॉक कर चुकी हैं. शो में अगर वो शामिल होती हैं तो अपने ग्रेस, खूबसूरती और एलीगेंस से चार चांद लगा सकती हैं. 

कैसे अलग होगा 'छोरियां चली गांव' शो?

'छोरियां चली गांव' शो की बात करें तो इसमें एंटरटेनमेंट वर्ल्ड की 12 खूबसूरत हसीनाएं शामिल होंगी. शो में उन्हें लग्जरी लाइफ से दूर गांव के सेटअप में गुजारा करना होगा. चूल्हे पर खाना बनाना होगा, चारपाई पर बिना गद्दों के सोना होगा. गाय, भैंस बकरियों के बीच रहना होगा. अब गांव की जिंदगी में कौन सी हसीना खुद को कितना ढाल पाएगी? ये देखना काफी दिलचस्प होगा. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement