सीरियल साथ निभाना साथिया का एक डायलॉग इन दिनों जबरदस्त तरीके से सुर्खियों में बना हुआ है. कोकिलाबेन इसमें अपनी बहू गोपी से पूछती है कि रसोड़े में कौन था? अब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर एक यूजर ने इस मीम को बनाया है. जिसे स्मृति ने इंस्टा पर शेयर किया है.
स्मृति ईरानी ने शेयर किया फनी वीडियो
वीडियो में स्मृति ईरानी को कोकिलाबेन दिखाया गया है. वे सवाल पूछ रही हैं रसोड़े में कौन था. वीडियो क्लिप में सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी नजर आ रहे हैं. इसके बाद बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा कहते हैं कि राहुल गांधी ही राशि है. अंत में राहुल गांधी कहते हैं- मजा आया. ये वीडियो काफी मजेदार है. यूजर ने ये वीडियो बनाते हुए स्मृति ईरानी के संसद सत्र का वो सीन डाला है जहां वे खड़ी होकर बोल रही हैं.
वीडियो शेयर करते हुए स्मृति ईरानी ने लिखा- बस अब यही बचा था. वहीं मीम बनाने वाले ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा था- “So #cute so funny #funnymemes Not for political only for enjoy.”
बता दें, शो पर बना ये फनी मीम इस कदर वायरल हुआ कि मेकर्स ने इसका दूसरा सीजन भी अनाउंस कर दिया है. रसोड़े में कौन था डायलॉग पर रैप वीडियो यशराज मुखाते ने बनाया था. इस शो के सीजन 2 में देवोलीना भट्टाचार्जी एक बार फिर से गोपी बहू का रोल अदा करेंगी. वहीं रूपल पटेल और मोहम्मद नाजिम के भी शो से जुड़ने की खबरें हैं. लेकिन अभी इसकी ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है.