पिछले दिनों खबर थी कि ब्रोकन बट ब्यूटीफुल के सीजन 3 में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की जोड़ी बनेगी. लेकिन अब लगता है स्क्रीन पर ये जोड़ी देखने के लिए फैंस को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा.
साथ नहीं आएंगे सिद्धार्थ शुक्ला-शहनाज गिल?
लेटेस्ट रिपोर्ट ये है कि सिद्धार्थ शुक्ला का नाम मेल लीड के लिए फाइनल हो चुका है. लेकिन सिद्धार्थ के अपोजिट मेकर्स शहनाज गिल को कास्ट नहीं कर रहे हैं. इसके लिए नई एक्ट्रेस की तलाश जारी है.
The time has come to break this heartbreaking news! While we have commissioned the next season of #brokenbutbeautiful it won't have Veer and Sameera. Their story ends here without unnecessary twists. But here’s the Question! WHICH PAIR WOULD YOU WANT IN THE THIRD INSTALMENT? pic.twitter.com/DuAYZitQIx
— Ekta Kapoor (@ektarkapoor) April 26, 2020
स्पॉटबॉय ने अपनी रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से लिखा- मेकस नए सीजन की स्टोरीलाइन के साथ तैयार हैं. पॉपुलैरिटी और डिमांड को देखते हुए सिद्धार्थ शुक्ला को लेने का फैसला किया गया है. वो मेन लीड के लिए फाइनल हो गए हैं. हालांकि फीमेल लीड के कैरेक्टर में शहनाज फिट नहीं बैठ रही हैं. इसलिए नए चेहरे की तलाश की जा रही है. कई एक्ट्रेसेस से अभी तक संपर्क किया गया है लेकिन किसी का भी नाम फाइनल नहीं हुआ है.
अब ये रिपोर्ट पढ़ने के बाद सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल के फैंस यकीनन ही निराश होंगे. क्योंकि दोनों को फैंस किसी प्रोजेक्ट में उन्हें साथ देखने का कब से इंतजार कर रहे थे. बिग बॉस 13 के बाद दोनों की जोड़ी म्यूजिक वीडियो भुला दूंगा में नजर आई थी. ये गाना जबरदस्त हिट हुआ था. इसे लोगों ने काफी पसंद भी किया था.