scorecardresearch
 

जब शिल्पा शेट्टी ने बहन शमिता को बिग बॉस में आने से रोका, दी थी ये वजह

शमिता के लिए यह शो नया नहीं है, वे 2009 में भी बिग बॉस के घर में दाख‍िल हुई थीं. हालांकि शमिता को उस वक्त बिग बॉस में आने के लिए उनकी बड़ी बहन श‍िल्पा शेट्टी ने रोका था. आइए जानें पूरा किस्सा.

Advertisement
X
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शमिता शेट्टी की बिग बॉस ओटीटी में एंट्री
  • बिग बॉस 3 का भी हिस्सा रह चुकी हैं एक्ट्रेस
  • श‍िल्पा ने शमिता को शो में आने से किया था मना

बिग बॉस ओटीटी का रव‍िवार को ग्रैंड प्रीमियर हुआ. शो में मेल कंटेस्टेंट्स के बाद फीमेल कंटेस्टेंट्स में शमिता शेट्टी ने पहली एंट्री ली. शो के हर राज को जानने और घर में चल रही परेशान‍ियों के बावजूद शमिता का शो में दोबारा आना लोगों के लिए चौंकाने वाला है. शमिता के लिए यह शो नया नहीं है, वे 2009 में भी बिग बॉस के घर में दाख‍िल हुई थीं. हालांकि शमिता को उस वक्त बिग बॉस में आने के लिए उनकी बड़ी बहन श‍िल्पा शेट्टी ने रोका था. आइए जानें पूरा किस्सा. 

श‍िल्पा शेट्टी बिग बॉस के ब्रिटीश वर्जन बिग ब्रदर की मजबूत कंटेस्टेंट और विनर रह चुकी हैं. जब शमिता को 2009 में बिग बॉस 3 के लिए ऑफर आया, तब श‍िल्पा ने उन्हें इसमें पार्टीस‍िपेट करने से रोका था. PTI ने श‍िल्पा के ब्लॉग का हवाला देते हुए जानकारी दी. 

BB OTT: फाइनेंशियल क्राइसिस की वजह से शो में शामिल हुईं रिद्धिमा पंडित? एक्ट्रेस ने खोला राज

श‍िल्पा ने लिखा 'ओके, ये बात सामने आ गई है, मेरी बहन शमिता बिग बॉस हाउस में हैं. जब उसने ये बात बताई तो मैंने लंदन से अगली फ्लाइट ली और बॉम्बे के लिए निकल पड़ी. घर में उसकी एंट्री करने से पहले मैं आख‍िरी दो दिन उसके साथ बिताना चाहती थी, उसे वहां जाने से रोकती रही. बोलती रही कि अगर वह वहां ट‍िक गई तो उसे अपने घर से तीन महीने तक दूर रहना पड़ेगा.'

Advertisement

शमिता को श‍िल्पा ने बताया बहादुर  

खैर, श‍िल्पा ने शम‍िता के बिग बॉस के घर में जाने के फैसले को सराहा भी था. उन्होंने लिखा था 'उसके पास अपने कारण थे, उसे लगा खुद को और अपने सब्र को टेस्ट करने का यह बेहतरीन मौका है, बोलना पड़ेगा वह बहुत बहादुर है क्योंकि वह इंट्रोवर्ट (दूसरों से कम बोलने वाले) है और बहुत प्राइवेट रहती है, ऐसे में यह फैसला लेना बहुत बड़ी बात है.'

BB OTT: शो में बाथरोब फ्लॉन्ट कर तहलका मचाएंगे जीशान खान, लेकर गए हैं इतने बाथरोब

बिग बॉस के ऑफर के लिए शुक्रगुजार हैं शमिता 

रव‍िवार को प्रीमियर के दिन शमिता ने बिग बॉस ओटीटी में आने पर खुशी जताई थी. उन्होंने कहा- 10 साल बाद में शो में आई हूं, शुक्रगुजार हूं. तब से अब तक मैं काफी बदल गई हूं. समय भी काफी बदल गया है.  वक्त अच्छा हो बुरा हो, जब हम सांस लेना नहीं छोड़ते तो हम काम क्यों छोड़े.  

 

Advertisement
Advertisement