
'उरी' फेम रीवा अरोड़ा सोशल मीडिया सेंसेशन बन गई हैं. छोटी सी उम्र में रीवा को लोकप्रियता तो मिली है, लेकिन वो ट्रोल भी हो रही हैं. रीवा को करण कुंद्रा और सिंगर मीका सिंह संग रोमांटिक वीडियो के लिए ट्रोल किया जा रहा है. इंटरनेट पर लोगों की खरी-खोटी सुनने के बाद अब रीवा ने हेटर्स को जवाब देते हुए एक पोस्ट शेयर किया है.
रीवा ने दिया जवाब
सोशल मीडिया सेंसेशन रीवा, 'गुंजन सक्सेना' 'उरी' 'भारत' और 'बंदिश बैंडिट्स' जैसी कई फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं. आये दिन वो इंस्टाग्राम पर फोटो और वीडियो शेयर करती हैं. हाल ही में रीवा, करण कुंद्रा संग एक रोमांटिक वीडियो में दिखीं, जिसके बाद इंटरनेट पर उन्हें लेकर तहलका मच गया. ट्रोल होने पर रीवा ने इंस्टाग्राम पर कुछ ग्लैरमस पिक्चर्स शेयर की हैं.
इन पिक्चर्स के जरिये रीवा ने उन्हें बुरा कहने वालों का जवाब दिया है. फोटोज में रीवा क्रॉप टॉप और शॉर्ट्स में मिरर सेल्फी लेते दिख रही हैं. सुपर सिजलिंग फोटोज पर वो कैप्शन लिखती हैं, 'जलन आपको मिलने वाली सबसे अच्छी तारीफ है.' इस छोटे से कैप्शन के जरिये रीवा ने ट्रोलर्स को बता दिया कि वो जलन को भी तारीफ की तरह लेती हैं. इसका दूसरा पहलू ये भी है कि वो आईने के सामने खड़े होकर दूसरों को आईना दिखाती नजर आ रही हैं.

निशाने पर आये मीका सिंह
करण कुंद्रा के साथ रीवा का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने मीका सिंह संग भी उनका वीडियो ढूंढ निकाला. पुराने वीडियो में रीवा, मीका सिंह संग डांस करती दिखाई दे रही हैं. यूजर्स को 45 साल के मीका सिंह का रीवा के साथ डांस करना बिल्कुल पसंद नहीं आया है. वीडियो को लेकर लोग मीका सिंह को लोग सोशल मीडिया पर कई बातें सुनाते दिख रहे हैं. बताया जा रहा है कि रीवा अभी 10वीं क्लास में पढ़ती हैं.
सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि मीका को अपनी बेटी समान लड़की के साथ डांस करना शोभा नहीं दे रहा. मीका सिंह के अलावा लोगों ने रीवा के पेरेंट्स पर भी निशाना साधा है, कई लोगों को मानना है कि रीवा के पेरेंट्स को उन्हें इस तरह के प्रोजेक्ट्स करने से रोकना चाहिये, ना कि बढ़ावा देना चाहिये. खैर, अब रीवा ने उनके हेटर्स को जवाब दे दिया है. बाकी आप लोग समझदार हैं ही.