scorecardresearch
 

'माता वैष्णो देवी' में नजर आएंगे रामायण के 'लक्ष्मण', जल्द शुरू होगी शूटिंग

सुनील लहरी ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए बताया- ‘पिछले दिनों मैं जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल श्री मनोज सिन्हा जी से मिलने जम्मू गया था और उस मुलाकात में मैं, रामानंद सागर जी के बेटे प्रेम सागर और उनके बेटे शिव सागर भी थे. दरअसल प्रेम सागर जी माता वैष्णो देवी को लेकर एक सीरियल बना रहे हैं.

Advertisement
X
सुनील लहरी
सुनील लहरी

स्टार भारत पर जब से दोबारा रामायण शुरू हुई है तब से ये मांग उठ रही है कि दूरदर्शन पर भी रामायण सीरियल का दोबारा प्रसारण किया जाना चाहिए. इसी बीच खबर आई है कि मुस्मिल देश सउदी अरब ने अपने देश के पाठ्यक्रम में रामायण को जोड़ने का फैसला किया है.

सउदी अरब के पाठ्यक्रम में शामिल रामायण! 

आजतक से बात करते हुए सुनील लहरी ने इसपर अपनी राय साझा की है. एक्टर कहते हैं- ‘मुझे न्यूज मिली है कि सउदी अरब देश ने अपने स्कूल के पाठ्यक्रम में रामायण को जोड़ने का फैसला लिया है और उनके इस फैसले से मैं काफी खुश हूं. मुझे लगता है कि बच्चों को रामायण पढ़ाने के साथ-साथ उन्हें सीरियल रामायण दिखाया भी जाना चाहिए क्योंकि आजकल बच्चे पढ़ने से ज्यादा देखकर सीखते हैं. इसलिए जब बच्चे पढ़ने के साथ सीरियल रामायण को देखेंगे तो वो बेहतर तरीके से उसे समझ पाएंगे और उसे अपनी जीवन में उतार पाएंगे’. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sunil Lahri (@sunil_lahri)

जम्मू के उपराज्यपाल से मुलाकात में हुई सीर‍ियल की चर्चा 

सुनील लहरी ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए बताया- ‘पिछले दिनों मैं जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल श्री मनोज सिन्हा जी से मिलने जम्मू  गया था और उस मुलाकात में मैं, रामानंद सागर जी के बेटे प्रेम सागर और उनके बेटे शिव सागर भी थे. दरअसल प्रेम सागर जी माता वैष्णो देवी को लेकर एक सीरियल बना रहे हैं और आप जानते ही होंगे कि माता वैष्णो देवी मंदिर में जो श्राइन बोर्ड होता है उसका चेयरमैन राज्यपाल होता है तो इसलिए सीरियल के सिलसिले में कुछ जरूरी बातें करने के लिए हम लोग राज्यपाल जी से मिलने गए थे’.

Advertisement

संबंध‍ित खबरें: Hanuman Jayanti 2021 हनुमान का किरदार निभाकर फेमस हो गए ये स्टार्स, इन सीरियल्स की भी रही चर्चा

सीरियल वैष्णो देवी में अपने रोल के बारे में बात करते हुए सुनील लहरी कहते हैं-‘मैं आपको ये नहीं बात सकता हूं कि इस सीरियल में मेरा रोल क्या होगा, लेकिन इतना जरूर है कि आपको सीरियल देखकर अच्छा बहुत लगेगा और हम इस सीरियल की शूटिंग कश्मीर में भी करेंगे. वैसे तो हम 3 मई से ही इस सीरियल की शूटिंग शुरू करने वाले थे लेकिन कोरोना के चलते फिलहाल शूटिंग की डेट अभी टाल दी गई है’. 

 

Advertisement
Advertisement