scorecardresearch
 

कॉमेडियन राजीव निगम के बेटे का निधन, जन्मदिन पर ली आखिरी सांस

लोकप्रिय कॉमेडियन राजीव निगम के बेटे का 8 नवंबर को उनके जन्मदिन पर निधन हो गया. राजीव निगम के दोस्त सुनील पल ने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम के जरिए यह जानकारी दी और एक तस्वीर भी साझा की.

Advertisement
X
Rajeev Nigam son passed away.
Rajeev Nigam son passed away.

फेमस मशहूर स्टैंड अप कॉमेडियन और एक्टर राजीव निगम अभी बुरे वक्त से गुजर रहे है. उनके परिवार का एक सदस्य नहीं रहा. राजीव निगम के बेटे देवराज का निधन हो गया है. सुनील पाल ने सोशल मीडिया अकाउंट से यह जानकारी दी और एक तस्वीर भी साझा की. राजीव का 8 नवंबर को ही जन्मदिन था लेकिन केक काटने से पहले ही उनका बेटा इस दुनिया को छोड़कर चला गया.

देखें: आजतक LIVE TV

2018 में यह खबर आई थी की उनका बेटा वेंटिलेटर पर रखा गया है और अपने जीवन के लिए जूझ रहा है. हालांकि, देवराज के स्वास्थ्य के बारे में अधिक जानकारी नहीं आई थी. सुनील पाल ने सोशल मीडिया पर अपने दोस्त राजीव निगम के बेटे के निधन के बारे में पोस्ट करते समय लिखा- प्यारे दोस्त राजीव निगम के बेटे देवराज का दुनिया से जाने की खबर सुनके मैं निशब्द हो गया RIP. अब सोशल मीडिया पर लोग राजीव के बेटे को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

बेटे देवराज की मौत के बाद इस खबर ने सभी को हैरान कर दिया है. राजीव निगम के घर में मातम पसरा हुआ है. हैरानी की बात ये है कि राजीव के बेटे का कई साल से इलाज चल रहा था. उनकी बीमारी को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई. राजीव निगम लंबे समय से कॉमेडी की दुनिया में जाना पहचाना चेहरा हैं. उन्होंने कई शो किए हैं और यू-ट्यूब पर भी उनकी काफी फैन फोल्लोविंग है. उनकी हर वीडियो को लोग आज भी सुनना पसंद करते हैं. राजीव निगम ने एक स्टैंडअप कॉमेडियन के रूप में शुरुआत की थी. वह लाफ्टर चैलेंज 2 में रनर अप आए थे, और उन्होंने कॉमेडी सर्कस जुबली शो भी जीता था. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement