scorecardresearch
 

जगराते में नेहा कक्कड़ के पीछे खड़ा लड़का बन चुका है स्टार, आपने पहचाना?

सोशल मीडिया पर कक्कड़ परिवार का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें नेहा और सोनू कक्कड़ सामने की ओर गाने गाते नजर आ रहे हैं. वहीं, टोनी कक्कड़ पीछे माइक पर बैकग्राउंड में अपनी आवाज दे रहे हैं. इस वीडियो में टोनी कक्कड़ को पहचान पाना मुश्किल हो रहा है.

Advertisement
X
टोनी कक्कड़
टोनी कक्कड़

उत्तराखंड के हरिद्वार से ताल्लुक रखने वाले कक्कड़ परिवार का स्ट्रगल काफी लंबा रहा है. छोटी-सी उम्र में नेहा कक्कड़, सोनू कक्कड़ और टोनी कक्कड़ जगरातों में माता रानी के गाने गाया करते थे. इसके बाद नेहा कक्कड़ रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' के दूसरे सीजन का हिस्सा बनीं. धीरे-धीरे कक्कड़ परिवार ने ऊंचाइयां छूनी शुरू कीं. सोशल मीडिया पर कक्कड़ परिवार का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें नेहा और सोनू कक्कड़ सामने की ओर गाने गाते नजर आ रहे हैं. वहीं, टोनी कक्कड़ पीछे माइक पर बैकग्राउंड में अपनी आवाज दे रहे हैं. इस वीडियो में टोनी कक्कड़ को पहचान पाना मुश्किल हो रहा है. 

बता दें कि नेहा कक्कड़ ने महज 18 साल की उम्र में स्ट्रगल करना शुरू कर दिया था. इसके बारे में उन्होंने कई इंटरव्यू में खुलकर बात की. इसके बाद नेहा को 'इंडियन आइडल' के दूसरे सीजन में बतौर कंटेस्टेंट देखा गया था. हालांकि, वह जल्द ही इससे बाहर हो गई थीं. आज देखिए नेहा कक्कड़ और पूरा कक्कड़ परिवार इंटरनेट सेंसेशन बन चुका है. टोनी कक्कड़ भी म्यूजिक की दुनिया में धमाका मचा रहे हैं. एक के बाद एक वीडियो सॉन्ग्स बनाकर फैन्स को सरप्राइज देते हैं. 

टोनी ने मनाया 37वां जन्मदिन
हाल ही में टोनी कक्कड़ ने 9 अप्रैल को अपना 37वां जन्मदिन मनाया था. इस मौके पर छोटा-सा सेलिब्रेशन रखा गया था, जिसके वीडियोज और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. नेहा कक्कड़ ने भी भाई टोनी को घर पर क्रिकेट पिच बनवाकर सरप्राइज दिया था. इसके अलावा टोनी ने अपना नया गाना 'ओह सनम' बर्थडे के दिन रिलीज किया. इस गाने को 9 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह ने भी एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें दोनों इस गाने पर टोनी के साथ परफॉर्म करते नजर आ रहे थे. 

Advertisement

नेहा कक्कड़ का गाना 'मरजानिया' मचा रहा धूम
मालूम हो नेहा कक्कड़ का हाल ही में गाना 'मरजानिया' रिलीज हुआ है, जिसमें 'बिग बॉस 14' की विजेता रुबीना दिलैक अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ नजर आ रही हैं. 'बिग बॉस 14' के बाद यह पहली बार है जब रुबीना और अभिनव किसी प्रोजेक्ट पर साथ काम करते हुए दिखाई दिए. 

 

Advertisement
Advertisement