एकता कपूर अपना नया सीरियल 'ये कहां आ गए हम' लेकर आ रही हैं. यह सीरियल टीवी पर आने से पहले ही सुर्खियां बटोर रहा है. इस शो के प्रोमो में शो के मुख्य किरदारों करण कुंद्रा और सान्वी तलवार पर लिप-लॉक सीन फिलमाया गया है.
खबरों के मुताबिक 'ये कहां आ गए हम' का टीजर जारी किया गया है जिसके लिप-लॉक सीन पर काफी चर्चा हो रही है. खास बात यह है कि शो की एक्ट्रेस सान्वी को इस किस सीन के बारे में बताया नहीं गया था, सीन शूट होने के दौरान के वह रो पड़ी.
अपने लिप-लॉक सीन पर सान्वी का कहना है, 'मैंने पहली बार पर्दे पर किस सीन दिया है. शूट से 15 मिनट पहले ही इस बारे में पता चलने पर मैं थोड़ा नर्वस थी लेकिन मैंने किसी तरह शूटिंग मैनेज कर ली.'
करण कुंद्रा एकता कपूर के सीरियल 'कितनी मोहब्बत है' में काम कर चुके हैं. इस नए सीरियल में वह रॉकस्टार की भूमिका में दिखेंगे जबकि उनके अपोजिट सान्वी होंगी. सान्वी इस सीरियल में संघर्ष करने वाली संगीतकार के रूप में दिखेंगी. आप इस सीरियल को 26 अक्टूबर से सोमवार से शुक्रवार रात 9.30 बजे &टीवी पर देख सकेंगे.
देखें प्रोमो...