इन दिनों करण मेहरा और निशा रावल का विवाद चर्चा में बना हुआ है. हर तरफ बस इसी मामले की चर्चा हो रही है. कौन सच्चा और कौन झूठा, सोशल मीडिया पर बहस छिड़ रही है. अब टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक ने करण मेहरा और निशा रावल के विवाद पर कमेंट किया है. कविता ने ट्वीट कर दोनों को सलाह दी कि वे लोगों का एंटरटेनमेंट ना बनें. अपना मामला कोर्ट और पुलिस के पास रखें.
करण-निशा को कविता कौशिक की सलाह
कविता ने अपने ट्वीट में निशा-करण को नसीहत देते हुए लिखा- मीडिया और पब्लिक मजे लेगी और अपनी अक्ल के हिसाब से ओपिनियन देगी. अपनी परेशानी और लड़ाई पुलिस और कोर्ट में करके समाधान निकालो, एंटरटेनमेंट मत बनो वो भी फ्री में. कविता का ये ट्वीट तब आया है जब निशा ने मीडिया के सामने अपना पक्ष रखा और करण मेहरा पर कई गंभीर आरोप लगाए.
Media aur public majje legi aur apni akal ke hisaab se opinion degi, apni pareshaani aur ladaai police aur court mei kar ke samaadhan nikaalo, entertainment mat bano vo bhi free mei..
— Kavita Kaushik (@Iamkavitak) June 2, 2021
130 रुपये लेकर मुंबई पहुंचे थे 'मिर्जापुर के दद्दा त्यागी', काम नहीं मिला तो 15 दिन रहे भूखे
इसके बाद निशा के इन आरोपों का जवाब करण ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू के जरिए दिया. दोनों एक दूसरे पर मीडिया के जरिए निशाना साध रहे हैं, इसी वजह कविता कौशिक की बातों से कई लोग सहमत भी दिखे.
निशा-करण के विवाद पर बोले अभिनव कोहली- काविश भी कहीं अगला रेयांश न हो जाए
निशा रावल ने घरेलू हिंसा के आरोप में करण को जेल भिजवाया था. तब ये मामला लाइमलाइट में आया. बाद में करण जमानत पर बाहर हो गए थे. अपने बचाव में करण मेहरा ने कहा था कि निशा ने उन पर थूका था. निशा ने अपने सिर पर चोट खुद से मारी. दोनों ही अपनी अलग अलग कहानी बता रहें. गॉसिप गलियारों में निशा और करण का विवाद ट्रेंडिंग टॉपिक बना हुआ है.