बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती तीन साल बाद ‘रोडीज 19’ से शोबिज में कमबैक कर रही हैं. ऐसे में खबर आ रही है कि प्रिंस नरूला और गौतम गुलाटी ने एक्ट्रेस के साथ काम करने से मना कर दिया है. आजतक डॉट इन से बात करते हुए गौतम ने पूरी खबर की सच्चाई बताई है.
रिया के साथ काम नहीं करना चाहते गौतम?
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद रिया के करियर शायद खत्म होने की कगार पर था. पर फिर इन्होंने तीन साल बाद कमबैक किया. ‘रोडीज 19’ में एंट्री लेकर रिया ने सारी बातों को गलत साबित किया. वहीं अब कहा जा रहा है कि ‘रोडीज 19’ में गौतम और प्रिंस ने एक्ट्रेस के साथ काम करने से इनकार कर दिया है.
इस पर आजतक डॉट इन से बात करते हुए गौतम ने कहा, 'जो न्यूज आई है उसमें पूरी सच्चाई नहीं है. हम तीनों अच्छे से मिलकर काम कर रहे हैं. हमारे बीच अभी कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन हां, प्रिंस नरूला और रिया चक्रवर्ती की नोंकझोंक चलती रहती है. मेरे और प्रिंस के बीच भी थोड़ी अनबन हुई थी, लेकिन अब सबकुछ ठीक है. मेरे और रिया के बीच कोई झगड़ा या टेंशन नहीं रहा है. उल्टा हम दोनों तो अच्छे से ही शूट कर रहे हैं. मैंने आज ही वो खबर पढ़ी, जो सरासर गलत है.'
क्या है मामला?
गौतम ने आगे कहा, 'मामला यह है कि प्रिंस के साथ मेरी और रिया की अनबन हुई थी. जिस चीज को मिसक्वोट कर गलत तरीके से मीडिया में फैलाया जा रहा है. न्यूज लिखी जा रही है कि प्रिंस और गौतम ने रिया के साथ काम करने से रिफ्यूज किया है, जबकि सच्चाई यह है कि मैंने और रिया ने प्रिंस के साथ काम करने से मना किया था. कुछ दिक्कत ऐसी हो गई थी कि हम प्रिंस के साथ काम नहीं करना चाह रहे थे, लेकिन अब सबकुछ ठीक है और अब तो मस्ती में काम कर रहे हैं.'
बता दें गौतम, 'रोडीज' में पहली बार कदम रखने जा रहे हैं. अपनी इस जर्नी को लेकर गौतम खासे उत्साहित भी हैं. गौतम बताते हैं, 'मैं तो बड़ा उत्साहित हूं और शूटिंग करने में भी बहुत मजा आ रहा है. मुझे खुशी है कि यहां के मेकर्स मुझे किंग की तरह ट्रीट कर रहे हैं. अहसास ही नहीं होने दिया कि मैं कभी इसका हिस्सा नहीं था. बहुत खुशी हो रही है कि मैं यहां नया होने के बावजूद अपनी जगह बना पाया हूं.'
वहीं, रिया की पिछली रिलीज मूवी 'चेहरे' थी. वे 'मेरे डैड की मारुति', 'जलेबी', 'हाफ गर्लफ्रेंड' और 'बैंक चोर' जैसी मूवीज में नजर आ चुकी हैं. देखना होगा रियलिटी शो 'रोडीज' का हिस्सा बनना रिया के करियर के लिए कितना फायदेमंद होता है. इस शो के अभी ऑडिशन राउंड चल रहे हैं. जल्द ही ये टीवी पर ऑनएयर होगा.