बिग बॉस 14 के घर में कई ट्विस्ट एंड टर्नस देखने को मिल रहे हैं. इस रियलिटी शो में एक दूसरे को हराने के लिए हर कंटेस्टेंट अपना दिमाग लगा रहा है. अब इस माहौल को लाइट करने के लिए नोरा फतेही घर में एंट्री लेने वाली हैं. वीकेंड के वार एपिसोड में नोरा घर के सभी लड़कों को अपने इशारों पर नचवाने वाली हैं. वे सभी को अपने गाने 'गर्मी' का सिग्नेचर स्टेप करवाने जा रही हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो चुका है.
नोरा के इशारों पर नाचा बिग बॉस का घर
चैनल की तरफ से रिलीज किए गए प्रोमो में नोरा सभी लड़कों से उनके गाने का सिग्नेचर स्टेप करने को कहती हैं. नोरा के इस आदेश का ना सिर्फ पालन होता है बल्कि सभी कंटेस्टेंट उसे पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ते. क्या राहुल क्या निशांत, सभी नोरा के उस स्टेप को कॉपी करने की कोशिश करते हैं. हर कंटेस्टेंट अपने ही अंदाज में उस स्टैप को करता है. उनके डांस को देख सलमान खान भी अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. वे वीडियो में कह रहे हैं- ये नोरा तुम क्या करवा रही हो.
वैसे नोरा से पहले बिग बॉस के घर में नवरात्रि का त्योहार भी धूम-धाम से मनाया गया था. कंटेस्टेट ने जमकर डांडिया खेला और खूब एन्जॉय किया. फिर वीकेंड के वार में सलमान खान ने पहले रुबीना की बैंड बजाई तो बाद में जान कुमार को भी एक्सपोज किया. सलमान के खुलासे के बाद जान और निक्की में काफी लड़ाई हुई जो आने वाले एपिसोड्स में जारी रहने वाली है. वहीं दूसरी तरफ इस समय बजर टास्क को लेकर भी विवाद बना हुआ है. अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर बजर बजाया किसने था. बताया जा रहा है कि रविवार के एपिसोड में सलमान इस सवाल का जवाब देने जा रहे हैं. इसके अलावा वे घर में दो वाइल्ड कार्ड एंट्री में करवा सकते हैं. खबरों के मुताबिक कविता कौशिक और नैना सिंह बतौर कंटेस्टेंट घर में एंट्री लेने वाली हैं.