scorecardresearch
 

हर जोक पर हंसने वाली इमेज पर बोलीं Archana Puran Singh, 'आज तक भुगत रही खामियाजा'

टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' में अर्चना पूरन सिंह जज की भूमिका में नजर आती हैं. वह हर जोक पर हंसती हैं. ऐसे में उनपर कई बार आरोप लगा है कि वह न हंसने की बात पर भी हंसती हैं. अर्चना ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि वह हर जोक पर नहीं हंसती हैं. जहां उन्हें हंसने की बात लगती है, वहीं पर वह हंसती है.  

Advertisement
X
अर्चना पूरन सिंह
अर्चना पूरन सिंह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अर्चना ने रखी अपनी बात
  • पुरानी इमेज सुधारने की कर रहीं कोशिश
  • 'कॉमेडी सर्कस' के एडिटर्स पर साधा निशाना

टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' में अर्चना पूरन सिंह जज की भूमिका में नजर आती हैं. वह हर जोक पर हंसती हैं. ऐसे में उनपर कई बार आरोप लगा है कि वह न हंसने की बात पर भी हंसती हैं. अर्चना ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि वह हर जोक पर नहीं हंसती हैं. जहां उन्हें हंसने की बात लगती है, वहीं पर वह हंसती है.  

अर्चना ने कही यह बात
अर्चना का यह भी कहना है कि कॉमेडी शो 'कॉमेडी सर्कस' के दौरान भी उनपर कुछ इसी तरह के आरोप लगाए गए थे, जिसका खामियाजा वह आजतक भुगत रही हैं. इस शो में हर जोक के बाद अर्चना की हंसी दिखाई जाती थी. फिर वह चाहे अर्चना की फेक हंसी हो या फिर रियल. एक न्यूज चैनल संग बातचीत करते हुए अर्चना ने कहा, "कॉमेडी सर्कस की टीम इस तरह से शो को एडिट करती थी कि हर एक्ट और हर जोक के बाद वह मेरी हंसी डालती थी. कई जगह एक्ट के दौरान मैं नहीं हंसती थी, फिर भी मुझे वहां हंसते हुए दिखा दिया जाता था. यह गलत था. इस तरह मुझे दिखाया गया कि मैं बेकार के जोक्स पर भी हंसती हूं. मेरे अंदर शो के मेकर्स के खिलाफ कुछ भी नहीं है, लेकिन मुझे दुख इस बात का रहा कि एडिटिंग टीम सतर्क नहीं रही."

Advertisement

खुद के बचाव में अर्चना ने कहा कि घंटों तक एक ही जगह पर बैठे रहना आसान नहीं होता है. किसी एक्ट को जज करना भी आसान नहीं होता. अगर आप कपिल के शो को देखेंगे तो मैं कई बार हंसते हुए नहीं देखी जाती हूं. लेकिन आज भी लोगों के अंदर मेरा कॉमेडी सर्कस वाला ही इम्प्रेशन है कि मैं हर जोक पर हंसती हूं. मैं आज भी इसका खामियाजा भुगत रही हूं, जिसमें कहा गया था कि अर्चना जी करती क्या हैं, वह बस हंसती हैं और शो में कुछ नहीं करती हैं.

सिद्धू ने दिया इस्तीफा, अर्चना पूरन सिंह बोलीं- मैंने अपनी कुर्सी मजबूती से संभाल रखी है

बता दें कि अर्चना पूरन सिंह ने पॉलिटीशियन नवजोत सिंह सिद्धू को स्पेशल गेस्ट की कुर्सी से रिप्लेस किया था. साल 2019 में अर्चना ने सिद्धू की जगह संभाली थी. सोशल मीडिया पर अक्सर अर्चना पूरन सिंह बिहाइड द सीन्स के कुछ वीडियोज पोस्ट करती हैं. फैन्स भी इन्हें देखकर खुश होते हैं. कई बार अर्चना फैन्स द्वारा बनाए मीम्स भी शेयर करती नजर आती हैं.  

 

Advertisement
Advertisement