scorecardresearch
 

KBC के आखिरी एपिसोड में रो पड़े अमिताभ, बिग बॉस फेम अर्चना ने खरीदा लग्जरी घर

नये साल का आगाज टेलीविजन जगत की बड़ी खबरों से करते हैं. साल का आखिरी हफ्ता टीवी इंडस्ट्री के लिए थोड़ा खट्टा-मीठा सा रहा. केबीसी के आखिरी एपिसोड में अमिताभ बच्चन को इमोशनल देखकर फैंस इमोशनल हो गए. वहीं अर्चना गौतम ने अपना घर ले लिया है.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन, अर्चना गौतम
अमिताभ बच्चन, अर्चना गौतम

नये साल की शुरुआत टेलीविजन जगत की चटपटी खबरों से करते हैं. साल का आखिरी हफ्ता टीवी इंडस्ट्री के लिए थोड़ा खट्टा-मीठा सा रहा. अब केबीसी का मंच नहीं सजेगा. शो के आखिरी एपिसोड में बिग बी भावुक होते दिखे. वहीं रुबीना दिलैक ने जुड़वां बेटियों के जन्म एक महीने बाद उनकी झलक दिखाई है. इधर बिग बॉस 16 फेम अर्चना गौतम ने अपना घर ले लिया है.

भावुक हुए बिग बी
कौन बनेगा करोड़पत‍ि शो का 15वां पड़ाव थम चुका है. अम‍िताभ बच्चन ने फ‍िर एक बार हाथ जोड़कर आख‍िरी सलाम दे दिया है. उन्होंने कहा, 'अब मंच नहीं सजेगा, अपनों से ये कहना मुश्किल होता है कि अब आना नहीं होगा.' लेकिन सच यही है. रुंधे गले से ब‍िग बी ने कह दिया है शुभ रात्र‍ि. Big B को भावुक देखकर फैंस भी काफी इमोशनल हो गए. 

रुबीना ने दिखाई जुड़वा बेटियों की झलक 
टेलीविजन की 'छोटी बहू' रुबीना दिलैक ने 36 साल की उम्र में जुड़वां बेटियों को जन्म दिया है. बेटियों के जन्म के एक महीने बाद उन्होंने अपनी नन्ही परियों की झलक दिखाई. रुबीना ने बेटियों का नाम एधा और जीवा रखा है. यही नहीं, डिलीवरी के एक महीने बाद ही उन्होंने ट्रांसफॉर्मेशन भी कर लिया है, जिसे देखकर फैंस हैरान हैं. 

Advertisement

अर्चना गौतम ने मुंबई में लिया घर 
मुंबई में आने वाला हर कलाकार सोचता है कि वो अपनी मेहनत से शहर में अपने सपनों का आशियाना बनाए. बिग बॉस 16 फेम अर्चना गौतम का भी ये सपना पूरा हुआ. अर्चना ने मायानगरी मंबई में आलीशान घर ले लिया है, जिसकी कीमत करोड़ों में है. 

नील भट्ट और रिंकू धवन का सफर खत्म
बिग बॉस 17 से रिंकू धवन और नील भट्ट का सफर खत्म हो चुका है. साल के आखिरी वीकेंड का वार में उन्हें शो से एलिमिनेट कर दिया है. उम्मीद थी कि इस हफ्ते शो से रिंकू धवन बाहर हो जाएंगी, लेकिन डबल इविक्शन ने फैंस को थोड़ा सरप्राइज कर दिया है. 

मलाइका संग रोमांटिक हुए शोएब 
झलक दिखला जा 11 में शोएब इब्राहिम दिन ब दिन अपनी परफॉर्मेंस में सुधार ला रहे हैं. उनकी मेहनत जजेज को भी काफी इंप्रेस कर रही है. इस हफ्ते तो उन्होंने अपने डांस गदर ही मचा दी. मलाइका, शोएब से इतनी इंप्रेस हुईं कि उन्होंने मंच पर उनके साथ रोमांटिक डांस भी किया. 

अभी के लिए इतना ही. बाकी आप सभी को Happy New Year!

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement